Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check: सलमान खान के बागेश्वर धाम पहुंचने का फर्जी दावा हुआ वायरल

    By Jagran NewsEdited By: Manish Negi
    Updated: Wed, 13 Dec 2023 04:39 PM (IST)

    Fact Check News एक्टर सलमान खान और शाहरुख खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि सलमान खान बागेश्वर धाम पहुंचे हैं और पूजा कर रहे हैं। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा फर्जी निकला। शाहरुख और सलमान खान बागेश्वर धाम नहीं गए हैं।

    Hero Image
    सलमान खान के बागेश्वर धाम पहुंचने का फर्जी दावा हुआ वायरल

    नई दिल्ली, विश्वास न्यूज। सलमान और शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में शाहरुख को अपने परिवार के साथ पूजा करते हुए देखा जा सकता है। वहीं, सलमान खान भी पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि सलमान खान बागेश्वर धाम पहुंचे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा फर्जी निकला। शाहरुख और सलमान खान बागेश्वर धाम नहीं गए हैं। वीडियो को एडिट कर शेयर किया जा रहा है।

    वायरल वीडियो की पड़ताल हमने संबंधित कीवर्ड से की। हमें वीडियो कई जगह अपलोड मिला। पर यहां इसे बागेश्वर धाम का नहीं, बल्कि गणेश उत्सव का बताया गया है। न्यूज नेशन के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट मिली। 20 सितंबर 2023 को अपलोड रिपोर्ट में बताया गया, शाहरुख और सलमान खान दोनों ही मुकेश अंबानी के घर गणेश उत्सव के लिए पहुंचे थे। रिपोर्ट में वायरल वीडियो के हिस्से को एक मिनट 55 सेकंड से लेकर दो मिनट 10 सेकंड के बीच में देखा जा सकता है।

    पूरी पड़ताल यहां पढ़ें।

    https://www.vishvasnews.com/viral/fact-check-fake-claim-of-salman-khan-reaching-bageshwar-dham-is-going-viral/