Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check: रोहित शर्मा और विराट कोहली का एडिटेड वीडियो गलत दावे से शेयर

    Updated: Wed, 28 Feb 2024 12:22 PM (IST)

    विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कोहली के दूसरी बार पिता बनने पर रोहित शर्मा ने वीडियो चैट कर बधाई दी है। फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला। वीडियो को जोड़कर वायरल वीडियो तैयार किया गया है।

    Hero Image
    रोहित शर्मा-विराट कोहली का एडिटेड वीडियो वायरल

    नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दूसरी बार माता-पिता बने हैं। विराट कोहली के घर बेटे ने जन्म लिया है। इस दौरान कई हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है। अब इसी से जोड़ते हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। वीडियो को हालिया बताते हुए दावा किया जा रहा है कि कोहली के दूसरी बार पिता बनने पर रोहित शर्मा ने वीडियो चैट कर बधाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला। दो अलग-अलग वक्त के वीडियो को जोड़कर वायरल वीडियो तैयार किया गया है। असल वीडियो रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के इंस्टाग्राम लाइव का है, वहीं दूसरा वीडियो कोहली और रविचंद्रन अश्विन की चैट का है।

    वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल इमेज पर अपलोड किया। हमें वीडियो से जुड़ी कई खबरें मिली, पर दोनों वीडियो में अलग-अलग क्रिकेटर थे।

    पूरी पड़ताल यहां पढ़ें।

    https://www.vishvasnews.com/viral/fact-check-edited-video-of-rohit-sharma-and-virat-kohli-shared-online/

    comedy show banner
    comedy show banner