Fact Check Story : राहुल गांधी का 'पंप से पैसा निकालने' वाला बयान भ्रामक दावे से वायरल
दैनिक जागरण की फैक्ट चेक टीम विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि राहुल गांधी ने नोटबंदी और जीएसटी का जिक्र करते हुए पंप का उदाहरण दिया था लेकिन ...और पढ़ें

नई दिल्ली, विश्वास न्यूज। कांग्रेस की चर्चित 'भारत जोड़ो यात्रा' और राहुल गांधी से जुड़े एक वीडियो के अधूरे हिस्से को वायरल करके दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है। इस वीडियो में राहुल गांधी को पंप से पैसे निकालने का जिक्र करते हुए देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स इसे शेयर कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मजाक उड़ा रहे हैं।
दैनिक जागरण की फैक्ट चेक टीम विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो की जांच की। पड़ताल में पता चला कि राहुल गांधी ने नोटबंदी और जीएसटी का जिक्र करते हुए पंप का उदाहरण दिया था, लेकिन उनके पूरे बयान में से चुनिंदा हिस्सा एडिट करके इसे गलत दावे के साथ वायरल किया गया।
सच का पता लगाने के लिए सबसे पहले गूगल ओपन सर्च टूल का सहारा लिया। असली वीडियो टीवी9 भारतवर्ष के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। 14 नवंबर 2022 को अपलोड इस वीडियो से पता चला कि राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक जनसभा को संबोधित किया था। वीडियो को शुरू से देखने से पता चला कि राहुल गांधी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए नोटबंदी और जीएसटी के अलावा अन्य इश्यू को उठाते हुए जनसभा को संबोधित कर रहे थे। वीडियो में 5:50 के बाद राहुल गांधी को बोलते हुए देखा जा सकता है, “किसान को एमएसपी नहीं मिलती। क्यों नहीं मिलती। कर्जा माफ नहीं होता। क्यों नहीं होता। मजदूर भी यही कहता है। मनरेगा का पैसा नहीं मिलता। काम नहीं मिलता। क्यों नहीं मिलता।
भाइयों और बहनों पैसे की कोई कमी नहीं है इस देश में। यहां पर हमारे किसान भाई बैठे हैं। आपने वो पंप देखा है न, जो ट्यूबवेल वाला पंप होता है। उसको ऑन करते हो तो पानी निकलता है न, वैसा ही पंप लगा रखा है। हंसो मत। आपकी जेबों में से पैसा निकाल रहा है वो पंप। उधर बटन दबता है। दिल्ली में, मुंबई में बटन दबता है पंप चालू होता है। किसानों की जेब में से पैसा निकलता है। मजदूरों की जेब में से पैसा निकलता है। नोटबंदी की। जीएसटी लगू की। आप किसी भी छोटे व्यापारी से पूछ लो। स्मॉल मीडियम बिजनेस वाले से पूछ लो।”
वीडियो देखने से स्पष्ट हो गया कि राहुल गांधी नोटबंदी और जीएसटी के नकारात्मक प्रभाव को लेकर बोल रहे थे, लेकिन उनका आधा-अधूरा वीडियो वायरल करके भ्रम फैलाने की कोशिश की गई।
इस पड़ताल को विस्तार से यहां पढ़ें।
www.vishvasnews.com/politics/bharat-jodo-yatras-rahul-gandhis-incomplete-statement-on-money-from-the-pump-made-viral-with-fake-claim/

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।