Fact Check Story : पीएम मोदी नहीं सुन रहे थे अनिरुद्धाचार्य का प्रवचन, एडिटेड वीडियो वायरल
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को बड़ी स्क्रीन पर ...और पढ़ें

ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के प्रवचन को सुनते हुए दिखाया गया है।
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग टीम विश्वास न्यूज ने इस वीडियो की विस्तार से जांच की। पड़ताल में यह वायरल वीडियो फर्जी साबित हुआ। पीएम मोदी के पुराने वीडियो में अलग से अनिरुद्धाचार्य के प्रवचन की एक क्लिप को जोड़ा गया है। असली वीडियो में पीएम मोदी 2019 में चंद्रयान 2 की लॉन्चिंग देख रहे थे।
ऐसे की पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो की पड़ताल के अलग-अलग टूल का इस्तेमाल किया। सबसे पहले इसके कीफ्रेम्स निकाले। फिर इन्हें गूगल लेंस टूल के जरिए सर्च किया। एएनआई और दूरदर्शन पर असली वीडियो मिला। इसे 22 जुलाई 2019 को अपलोड किया गया थ। इसमें बताया गया कि पीएम मोदी ने चंद्रयान 2 की लॉन्चिंग देखी।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए भाजपा के प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री से संपर्क किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो एडिटेड है।
निष्कर्ष के रूप में हम कह सकते हैं कि कथावाचक के प्रवचन सुनने वाली पीएम मोदी की क्लिप फर्जी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।