Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check: पाकिस्तानी खिलाड़ियों के पुराने वीडियो को हालिया एशिया कप का बताकर किया जा रहा शेयर

    By Jagran NewsEdited By: Manish Negi
    Updated: Tue, 12 Sep 2023 12:46 PM (IST)

    Fact Check News सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पाकिस्तानी प्लेयर्स खुशी से झूमते नजर आ रहे हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    पाकिस्तानी खिलाड़ियों के पुराने वीडियो को हालिया एशिया कप का बताकर किया जा रहा शेयर

    विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर खुशी से झूमती पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो एशिया कप के दौरान का है। जब बारिश के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच रद्द हो गया था, तो ड्रेसिंग रूम में कुछ इस तरह का नजारा देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने जब वायरल दावे की पड़ताल की तो पाया कि यह वीडियो तकरीबन एक साल पुराना है और साल 2022 में हुए टी20 एशिया कप का है। टी 20 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में पाकिस्तान की जीत हुई थी और उनकी टीम ने इस तरह से जश्न मनाया था। इसी वीडियो को अब गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

    इस दावे की पूरी सच्चाई जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर पूरे फैक्ट चेक को पढ़ा जा सकता है।

    https://www.vishvasnews.com/sports/fact-check-one-year-old-video-goes-viral-pakistani-players-celebrating-asia-cup/

    फेसबुक यूजर ‘कट्टर हिंदू राजन’ ने 4 सितंबर 2023 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “बारिश के कारण भारत बनाम मैच रद्द होने के बाद पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम से लीक हुआ फुटेज।” #INDvPAK | #AsiaCup2023

    वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के कई की फ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। हमें यह वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट के आधिकारिक एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर मिला। वीडियो को 5 सितंबर 2022 को शेयर किया गया है। कैप्शन के मुताबिक, वायरल वीडियो भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के बाद का है। जब पाकिस्तान ने 5 विकेट से मैच को जीत लिया था, तो कुछ इस तरह से खिलाड़ियों ने जश्न मनाया था।

    इस दावे की पूरी सच्चाई जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर पूरे फैक्ट चेक को पढ़ा जा सकता है।

    https://www.vishvasnews.com/sports/fact-check-one-year-old-video-goes-viral-pakistani-players-celebrating-asia-cup/