Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check : पीएम मोदी की आलोचना करतीं उमा भारती का पुराना वीडियो वायरल

    Updated: Tue, 23 Apr 2024 12:05 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव 2024 के दरमियान मध्‍य प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री उमा भारती का एक बहुत पुराना वीडियो वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने की कोशिश की जा रही है। वीडियो में उमा भारती को पीएम मोदी की आलोचना करते हुए सुना जा सकता है।

    Hero Image
    पीएम मोदी की आलोचना करतीं उमा भारती का पुराना वीडियो वायरल

    नई दिल्‍ली। लोकसभा चुनाव 2024 के दरमियान मध्‍य प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री उमा भारती का एक बहुत पुराना वीडियो वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने की कोशिश की जा रही है। वीडियो में उमा भारती को पीएम मोदी की आलोचना करते हुए सुना जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस वीडियो को अभी का बताकर शेयर कर रहे हैं। विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। यह भ्रामक साबित हुई। उमा भारती के बरसों पुराने वीडियो को अब चुनाव के बीच वायरल करके भ्रम फैलाया जा रहा है।

    क्‍या हो रहा है वायरल

    फेसबुक यूजर Uttam Hariom ने 18 अप्रैल को उमा भारती का एक वीडियो पोस्‍ट करते हुए लिखा, “मोदी विनाश पुरूष श्री उमा भारती पूर्व मुख्यमंत्री!”

    वायरल पोस्‍ट के कंटेंट को यहां ज्‍यों का त्‍यों ही लिखा गया है। इसे अभी का समझकर दूसरे यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं। पोस्‍ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।

    पड़ताल

    विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए सबसे पहले गूगल सर्च टूल का इस्‍तेमाल किया। इसके लिए वायरल वीडियो के आधार पर कुछ कीवर्ड बनाए गए। फिर इन्‍हें गूगल सर्च के जरिए खोजना शुरू किया। हमें एबीपी न्‍यूज के यूट्यूब चैनल पर एक रिपोर्ट मिली। इसमें वायरल वीडियो का इस्‍तेमाल करते हुए बताया गया कि कांग्रेस ने उमा भारती का एक पुराना वीडियो रिलीज किया। यह रिपोर्ट एबीपी न्‍यूज के यूट्यूब चैनल पर 17 अप्रैल 2014 को अपलोड किया गया था।

    सर्च के दौरान आजतक की वेबसाइट पर एक खबर मिली। 17 अप्रैल 2014 की इस खबर में बताया गया कि कांग्रेस ने एक पुरानी वीडियो क्लिप जारी की। इसमें बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने पार्टी के पीएम उम्‍मीदवार नरेन्द्र मोदी की आलोचना की थी। खबर में यह भी बताया गया कि भाषण के वक्‍त उमा ने भाजपा से अलग होकर अपनी नई पार्टी बनाई थीं। जिसका नाम भारतीय जनशक्ति पार्टी था।

    यहां पढ़ें पूरी खबर।