Fact Check: ऋतिक रोशन के पुराने वीडियो के संदर्भ से हटाकर एडिट कर किया जा रहा वायरल
सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन के दो वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने फिलिस्तीन का ‘समर्थन’ किया है। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज की जांच में वायरल दावा गलत निकला। फोटो- विश्वास न्यूज।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन के दो वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने फिलिस्तीन का ‘समर्थन’ किया है। वीडियो में कथित तौर पर ऋतिक रोशन को फिलिस्तीन के हालत को लेकर बोलते हुए दिखाया गया है।
विश्वास न्यूज की जांच में वायरल दावा निकला गलत
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज की जांच में वायरल दावा गलत निकला। अभिनेता ऋतिक रोशन के दोनों वीडियो पुराने हैं। वीडियो में ऑडियो को अलग से जोड़ा गया है। असली वीडियो में ऋतिक रोशन कोरोना वायरस को लेकर बात कर रहे हैं। वो लोगों से नियमों का पालन करने और सेफ रहने के लिए कह रहे हैं। दोनों वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके अब गलत दावे से शेयर कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।
इस दावे की पूरी सच्चाई जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर पूरे फैक्ट चेक को पढ़ा जा सकता है।
फेसबुक यूजर ‘मोहम्मद कमल सरवर’ ने 12 अप्रैल 2023 को टिकटॉक का एक लिंक शेयर करते हुए अंग्रेजी में कैप्शन में लिखा है, फिलिस्तीन का समर्थन। जबकि वीडियो के ऊपर लिखा हुआ है, “फिलिस्तीन के लिए प्रार्थना करें।”
इस दावे की पूरी सच्चाई जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर पूरे फैक्ट चेक को पढ़ा जा सकता है।
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें पहला वीडियो ऋतिक रोशन के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला। वीडियो को 27 मार्च 2020 को शेयर किया गया है। असली वीडियो में ऋतिक रोशन, कोरोना से सावधान रहने और सभी नियमों का पालन करने के लिए कहते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए कह रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।