Fact Check story: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गरबा खेलते एयरपोर्ट स्टाफ और यात्रियों का पुराना वीडियो हुआ वायरल
2019 में सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयरलाइंस स्टाफ के साथ यात्रियों ने गरबा किया था। इसका आयोजन एयरपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने किया था। वीडियो को अभी का बताकर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

नई दिल्ली, विश्वास न्यूज। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों को गरबा खेलते देखा जा सकता है। 58 सेकंड के वायरल वीडियो को हालिया बताकर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट स्टाफ ने लोगों के साथ मिलकर गरबा खेला।
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो की जांच की और पाया कि वीडियो हालिया नहीं, बल्कि पुराना है। 2019 में सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयरलाइंस स्टाफ के साथ यात्रियों ने गरबा किया। इसका आयोजन एयरपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने किया था। वीडियो को अभी का बताकर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो को गौर से देखा। गौर करने पर हमने पाया कि वीडियो पर एएनआई का लोगो लगा हुआ है। इसके बाद हमने एएनआई के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो से मिलता-जुलता एक वीडियो 8 अक्टूबर 2019 को अपलोड मिला। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक,’ सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने अहमदाबाद में हवाई अड्डे के टर्मिनल पर नवरात्र के नौवें दिन पर गरबा किया था, इसमें उनके साथ विभिन्न एयरलाइनों के कर्मचारी और यात्री शामिल भी हुए थे। '
हमने जांच को आगे बढ़ाते हुए एएनआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट और वेबसाइट को भी खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो से जुड़ी एक रिपोर्ट 7 अक्टूबर 2019 को प्रकाशित मिली। हमें यह हूबहू वीडियो एएनआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर 7 अक्टूबर 2019 को शेयर मिला। कैप्शन के मुताबिक, यह वीडियो अहमदाबाद हवाई अड्डे का है।
वायरल वीडियो हमें अमर उजाला और टाइम्स ऑफ इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी 8 अक्टूबर 2019 को अपलोड मिला। यहां भी इस वीडियो के साथ यही जानकारी दी गई है, जो एएनआई ने शेयर की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।