Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check: श्रीलंका विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीर को बांग्लादेश से जोड़कर किया जा रहा वायरल, जानें पूरी सच्चाई

    Updated: Thu, 08 Aug 2024 06:28 PM (IST)

    बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने की खबर के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो की बाढ़ आ गई है।इन सभी वीडियो में दावा किया गया है कि ढाका में पूर्व प्रधानमंत्री के आवास में घुसने के बाद प्रदर्शनकारियों ने उनके बिस्तर पर लेटे हुए और उनके निजी स्विमिंग पूल में मस्ती करते हुए दिखाया है।जानें क्या है सच्चाई।

    Hero Image
    झूठे दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया गया तस्वीर (फोटो- विश्वास न्यूज)

    ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में चल रहे राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में लोगों को स्विमिंग पूल में नहाते और इधर-उधर घूमते हुए देखा जा सकता है। फोटो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह बांग्लादेश में हो रहे हिंसक प्रदर्शन की है। जहां पर प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में घुसकर उत्पात मचा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दावे की पूरी सच्चाई जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर पूरे फैक्ट चेक को पढ़ा जा सकता है।

    https://www.vishvasnews.com/world/fact-check-viral-photo-sri-lankan-protest-mistaken-as-bangladesh-pm-residence/

    विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। असल में वायरल तस्वीर बांग्लादेश की नहीं, बल्कि श्रीलंका में हुए प्रदर्शन की है। जब ऐसी ही एक घटना श्रीलंका में सामने आई थी और प्रदर्शनकारी श्रीलंका के कोलंबो स्थित राष्ट्रपति भवन में घुस गए थे।

    इस दावे की पूरी सच्चाई जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर पूरे फैक्ट चेक को पढ़ा जा सकता है।

    https://www.vishvasnews.com/world/fact-check-viral-photo-sri-lankan-protest-mistaken-as-bangladesh-pm-residence/

    फेसबुक यूजर सनातन विचार ने 7 अगस्त 2024 को वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “बांग्लादेश के बगावत की फोटो लगाकर महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तेजा मुफ्ती पूछ रही है कि क्या लोकतंत्र कल्याण मार्ग (भारत का प्रधानमंत्री आवास) में भी स्विमिंग पूल है… Asking for a friend…राणा अयूब और उनके जैसे जाने कितने यही कामना कर रहे हैं कि काश जो बांग्लादेश में हो रहा है वह भारत में भी हो..अब जब शेख हसीना चली गईं… बांग्लादेश अब दूसरा पाकिस्तान बन जाएगा.., या फिर शायद पाकिस्तान से भी बदतर..इस कौम को इस समुदाय को लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है…बांग्लादेश में जो हुआ उसका ये जश्न मना रहे हैं…!!”

    इस दावे की पूरी सच्चाई जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर पूरे फैक्ट चेक को पढ़ा जा सकता है।

    https://www.vishvasnews.com/world/fact-check-viral-photo-sri-lankan-protest-mistaken-as-bangladesh-pm-residence/

    वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। हमें वायरल बेंजामिन स्ट्रिक नामक एक एक्स अकाउंट पर मिली। तस्वीर को 10 जुलाई 2022 को शेयर किया गया था। मौजूद जानकारी के मुताबिक, वायरल तस्वीर श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन की है।

    इस दावे की पूरी सच्चाई जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर पूरे फैक्ट चेक को पढ़ा जा सकता है।

    https://www.vishvasnews.com/world/fact-check-viral-photo-sri-lankan-protest-mistaken-as-bangladesh-pm-residence/