Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check story :TIME मैगजीन के कवर पर छपी बाइडन और कमला हैरिस की तस्वीर है पुरानी, गलत दावे के साथ हुआ वायरल

    By Jagran NewsEdited By: Monika Minal
    Updated: Thu, 17 Nov 2022 05:58 PM (IST)

    Fact Check story कई न्यूज़ वेबसाइट पर वायरल पोस्ट से जुड़ी खबर को पढ़ा जा सकता है। bootheglobalperspectives.com की वेबसाइट पर 11 दिसंबर 2020 को प्रकाशित खबर में वायरल तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था। खबर को यहां पढ़ें।

    Hero Image
    TIME मैगजीन के कवर पर छपी जो बाइडन और कमला हैरिस की तस्वीर है पुरानी

    विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। Time Magazine Cover Page: ‘टाइम’ मैगजीन के कवर पेज की एक कथित तस्वीर, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की तस्वीर छपी हुई है, शेयर की जा रही है। तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि टाइम मैगजीन ने जो बाइडेन और कमला हैरिस को ‘अमेरिकी राजनीतिक इतिहास में सबसे अलोकप्रिय जोड़ी’ बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वास न्यूज ने की वायरल तस्वीर की जांच

    दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने वायरल तस्वीर की जांच की और पाया कि फोटो एडिटेड है। असली तस्वीर साल 2020 के कवर पेज की है, जिसमें जो बाइडेन और कमला हैरिस को टाइम मैगजीन द्वारा साल 2020 के लिए ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के खिताब से नवाजा गया था।

    वायरल दावे की सच्चाई

    वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी कोई खबर नहीं मिली। जांच को आगे बढ़ाते हुए हम टाइम मैगजीन की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचे और टाइम मैगज़ीन के अक्टूबर 2022 के कवर पेज को खंगालना शुरू किया। हमने टाइम मैगज़ीन की वेबसाइट पर जनवरी 2022 से लेकर नवंबर 2022 तक के सभी कवर पेज को देखा। उसमें कहीं भी ऐसा लिखा नहीं था।

    पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान असली तस्वीर टाइम मैगज़ीन की वेबसाइट पर 2020 में प्रकाशित मिली। यहां तस्वीर के साथ ‘पर्सन ऑफ़ द ईयर’ लिखा हुआ था।

    कई न्यूज़ वेबसाइट पर वायरल पोस्ट से जुड़ी खबर को पढ़ा जा सकता है। bootheglobalperspectives.com की वेबसाइट पर 11 दिसंबर 2020 को प्रकाशित खबर में वायरल तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था। खबर को यहां पढ़ें।

    पूरी पड़ताल को यहां पढ़ें।