Fact Check: लड़की को सूटकेस में ले जाने की पुरानी सीसीटीवी फुटेज मणिपाल मामले के भ्रामक दावे से वायरल
सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रही है। इसमें गेट पर कुछ लोग खड़े हैं और सूटकेस से कोई निकल रहा है। दावा किया जा रहा है कि मणिपाल यूनिवर्सिटी का एक छात्र अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में बंद कर ले जा रहा था।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर 38 सेकंड की एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रही है। इसमें गेट पर कुछ लोग खड़े हैं और सूटकेस से कोई निकल रहा है। दावा किया जा रहा है कि मणिपाल यूनिवर्सिटी का एक छात्र अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में बंद कर ले जा रहा था। इस सीसीटीवी का संबंध मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (MAHE) से जोड़ा गया।
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट 'विश्वास न्यूज' ने अपनी पड़ताल में दावे को भ्रामक पाया। मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन में एक छात्र द्वारा लड़की को सूटकेस में रखने की घटना हुई थी, लेकिन वायरल सीसीटीवी फुटेज का संस्थान से कोई संबंध नहीं है।
वायरल दावे की पड़ताल के लिए 'विश्वास न्यूज' ने सबसे पहले कीवर्ड से इसको सर्च किया। इसमें 4 फरवरी 2022 की timesofindia की खबर मिली। इसके मुताबिक, मंगलवार रात को मणिपाल इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में एक छात्र ट्रॉली बैग लेकर आया। यह देखकर वहां मौजूद केयरटेकर ने उससे बैग के बारे में पूछा। छात्र ने कहा कि उसने यह सामान ऑनलाइन मंगाया था। बैग को जब खोला गया तो उसमें से एक लड़की बाहर निकली। वह भी कॉलेज की छात्रा है।
इसकी और पड़ताल करने पर newindianexpress में छपी खबर मिली। इसके मुताबिक, इस घटना के बाद MAHE ने मामले में शामिल लोगों पर कार्रवाई की है। साथ ही संस्थान ने पुराने सीसीटीवी फुटेज को इससे संबंधित बताकर वायरल करने वाले मीडिया संस्थानों पर कार्रवाई करने की बात की है।
इस बारे में 'विश्वास न्यूज' ने MAHE में संपर्क किया। वहां की पीआर टीम की सदस्य सोनाली ने हमें संस्थान का आधिकारिक स्टेटमेंट भेजा। इसके अनुसार, वायरल वीडियो का MAHE के किसी कॉलेज या संस्थान से कोई संबंध नहीं है। इस वीडियो की इमेज 20 मार्च 2019 को फेसबुक पर एक अकाउंट से पोस्ट की गई है।
इसके बाद 'विश्वास न्यूज' ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए गूगल के InVID टूल से फ्रेम कैप्चर किया। उसे रिवर्स इमेज से सर्च करने पर हमें फेसबुक पेज Intrigin MAG पर यह फोटो मिली। इसे 20 मार्च 2019 को पोस्ट किया गया था। इसमें लिखा है,
The 'gutsy' girl who tried to sneak through the college gates inside a suitcase is believed to be a student of same University.
Seeing things to be a bit fishy and suspicious about the suitcase and guys carrying it, the guard stopped them for a check which resulted in reveal of this unsuccessful attempt. (माना जा रहा है कि सूटकेस में बंद यह लड़की उसी विश्वविद्यालय की छात्रा है। सूटकेस को संदिग्ध देखकर गार्ड ने उसको रोका और यह मामला सामने आया।) पोस्ट में इस वीडियो को देहरादून के एक निजी विश्वविद्यालय से जोड़ा गया।
वायरल वीडियो को और तलाशने पर हमें इसके बारे में कोई और जानकारी नहीं मिली। वहीं, देहरादून दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ देवेंद्र सती का कहना है, अब तक देहरादून में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है।
इस पूरी खबर को विस्तार से विश्वास न्यूज की वेबसाइट पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।