Fact Check : कुल्लू नहीं, इंडोनेशिया में 2016 में आई आपदा का है ये वायरल वीडियो
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल इमेज पर डालकर सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट ‘ऑफिशियल आई न्यूज’ (Official iNews ) के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर मिली। 23 जून 2016 को अपलोड वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक सांगिहे दक्षिण सुलावेसी में अचानक आई बाढ़ का वीडियो।।

विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में प्राकृतिक आपदा थमने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक क्षेत्र में बादल फटने की सूचना आ रही है। सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों को जगह-जगह जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें बादल फटने के बाद लोगों को भागते हुए देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर इसे हिमाचल प्रदेश के कुल्लू का बता रहे हैं।
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो का कुल्लू से कोई संबंध नहीं है। वीडियो साल 2016 में इंडोनेशिया के संगीहे में हुई घटना का है, जिसे अब कुल्लू की हालिया स्थिति से जोड़कर गलत दावों के साथ यूजर्स शेयर कर रहे हैं।
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल इमेज पर डालकर सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट ‘ऑफिशियल आई न्यूज’ (Official iNews ) के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर मिली। 23 जून 2016 को अपलोड वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, सांगिहे, दक्षिण सुलावेसी में अचानक आई बाढ़ का वीडियो।।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।