Fact Check: पश्चिम बंगाल के नवपाड़ा महिषासुर रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के महिषासुर रेलवे स्टेशन का है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ट्रेन की सीटी से नमाज में बाधा पड़ने पर यह तोड़फोड़ की गई है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर 1.49 मिनट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कई युवक रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ करते देखे जा सकते हैं। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के महिषासुर रेलवे स्टेशन का है। वहां ट्रेन की सीटी से नमाज में बाधा पड़ने पर यह तोड़फोड़ की गई है। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट 'विश्वास न्यूज' ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो 2019 का है। एंटी सीएए प्रोटेस्ट के दौरान स्टेशन पर तोड़फोड़ की गई थी। इसका हाल-फिलहाल से कोई लेना-देना नहीं है।
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए'विश्वास न्यूज' ने सबसे पहले इसे ध्यान से देखा। इसमें रेलवे स्टेशन का नाम नवपाड़ा महिषासुर (Noapara Mahishasur) लिखा हुआ है। इसके बारे में सर्च करने पर पता चला कि यह रेलवे स्टेशन पूर्वी रेलवे जोन के मालदा डिवीजन में आता है। यह वेस्ट बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में है।
InVID टूल से वीडियो के कीफ्रेम्स निकालकर उनको गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया गया, लेकन कोई खास जानकारी नहीं मिली। इसके बाद फेसबुक पर कीवर्ड से इसकी छानबीन की। इसमें यूजर Riya Dey और बिट्टू पराशर की प्रोफाइल पर तोड़फोड़ का वीडियो दिखा। इसे दोनों ही प्रोफाइल पर 15 दिसंबर 2019 को अपलोड किया गया है। वीडियो में दिख रहा एक युवक वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है। दोनों ही वीडियो की लोकेशन भी एक-सी दिखती है।
इसकी अधिक जानकारी के लिए 'विश्वास न्यूज' ने मुर्शिदाबाद जिले के स्थानीय पत्रकार आनंद साहा से बात की। उनका कहना है, वायरल वीडियो 2019 में किए गए एंटी सीएए प्रोटेस्ट का है। उस समय नवपाड़ा महिषासुर समेत कई अन्य रेलवे स्टेशनों पर तोड़फोड़ की गई थी। इसका हाल-फिलहाल से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने हमें एक वीडियो भी भेजा, जिसमें वहां के पैसेंजर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री अवनी कुमार का बयान है। वह कह रहे हैं कि यह पुराना वीडियो है, जो अब वायरल किया जा रहा है।
इस पड़ताल को विस्तार से यहां पढ़ें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।