Fact Check Story: उद्धव ठाकरे की दो साल पुरानी तस्वीर को एडिट करके किया गया वायरल
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की तस्वीर गलत दावे के साथ वायरल हो रही है। उद्धव ठाकरे टेलीविजन देख रहे हैं। टीवी की स्क्रीन पर एकनाथ शिंदे व देवेंद्र फडणवीस को देखा जा सकता है। हालांकि ये तस्वीर एडिटेड है।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें उद्धव ठाकरे टेलीविजन देख रहे हैं। टीवी की स्क्रीन पर एकनाथ शिंदे व देवेंद्र फडणवीस को देखा जा सकता है। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। पता चला कि यह इमेज एडिटेड है। ओरिजनल तस्वीर 27 अप्रैल 2020 की है। उस वक्त कोरोना अपने चरम पर था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के उस वक्त के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। ओरिजनल तस्वीर में स्क्रीन पर पीएम मोदी को देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले इसे गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड करके सर्च करना शुरू किया। ओरिजनल तस्वीर कुछ ट्विटर हैंडल पर मिली। टीओआई प्लस ने 27 अप्रैल 2020 को एक ट्वीट में दो तस्वीरों का इस्तेमाल किया था। इसमें से एक तस्वीर हूबहू वायरल पोस्ट में इस्तेमाल की गई फोटो जैसी ही थी। इसमें बस स्क्रीन पर पीएम मोदी नजर आ रहे थे। इस ट्वीट के अनुसार, कोविड की समस्या से छुटकारा पाने के लिए उद्धव ठाकरे और पीएम व गृहमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग हुई थी। यह 27 अप्रैल 2020 की बात है। यही तस्वीर हमें इसी तारीख को महाराष्ट्र सीएमओ के ट्विटर हैंडल पर भी मिली। इसमें भी पीएम के साथ कॉन्फ्रेंस की बात कही गई।
जांच के दौरान हमें इंडिया टुडे की वेबसाइट पर भी ओरिजनल तस्वीर मिली। 27 अप्रैल 2020 की एक खबर में इसका यूज किया गया था। इस तस्वीर के कैप्शन में पीटीआई का हवाला दिया गया था। विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार अभिमन्यु शितोले से संपर्क किया। उनके साथ वायरल पोस्ट को शेयर किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वायरल पोस्ट फेक है। ओरिजनल फोटो उस वक्त की है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड-19 के संदर्भ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।