Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check: लालू यादव की बेटी रोहिणी ने बागेश्‍वर बाबा के दरबार में पहुंचकर नहीं लगाई अर्जी

    By Jagran NewsEdited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 23 May 2023 04:02 PM (IST)

    राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य सिंगापुर में हैं। वह बागेश्‍वर बाबा के दरबार में नहीं गई हैं। उनके नाम से बने एक ट्विटर अकाउंट से धीरेंद्र शास्‍त्री से बिहार को विशेष राज्‍य का दर्जा दिलाने की मांग करता एक ट्वीट किया गया था।

    Hero Image
    लालू यादव की बेटी रोहिणी ने बागेश्‍वर बाबा के दरबार में पहुंचकर नहीं लगाई अर्जी

    नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। सोशल मीडिया पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को लेकर एक दावा वायरल हो रहा है। रोहिणी आचार्य और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तस्‍वीरों के कोलाज के साथ की गई पोस्‍ट में कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि रोहिणी ने राजद के विरोध के बावजूद बागेश्‍वर बाबा के दरबार में जाकर पर्ची लगाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण की फैक्‍ट चेकिंग विंग 'विश्‍वास न्‍यूज' ने पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। लालू की बेटी रोहिणी इस समय सिंगापुर में हैं। वह बागेश्‍वर बाबा के दरबार में नहीं गई हैं। पोस्‍ट में इस्‍तेमाल की गई तस्‍वीर भी पुरानी है।

    'विश्‍वास न्‍यूज' ने इसकी पड़ताल के लिए कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया। पत्रिका में 14 मई 2023 को इस बारे में खबर छपी है। इसके मुताबिक, "लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने बिहार के लिए अर्जी लगाई है। उन्‍होंने ट्वीट कर धीरेंद्र शास्त्री को पर्ची वाले बाबा कहते हुए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग की है। उन्‍होंने ट्वीट किया है, 'पर्ची वाले बाबा से यहीं हमारी विनती है, बिहार के विशेष राज्‍य के दर्जे की मांग, हमारी करनी पूर्ति है..'। रोहिणी ने इस राजनीतिक मांग के जरिए उनकी व केंद्र सरकार और बाबा की भाजपा सरकार से निकटता पर कटाक्ष किया है।"

    'विश्‍वास न्‍यूज' ने इसके उस ट्वीट को सर्च किया, जिसके जरिए रोहिणी आचार्य के दरबार में अर्जी लगाए जाने का दावा किया जा रहा है। 14 मई को रोहिणी आचार्य के नाम से बने ट्विटर अकाउंट से यह ट्वीट किया गया है। इससे पहले भी इस अकाउंट से कुछ ट्वीट्स कर भाजपा पर निशाना साधा गया है। नवंबर 2017 में यह अकाउंट बना है। इसको तेज प्रताप यादव, लालू प्रसाद यादव, बिहार सरकार के मंत्री प्रो. चंद्रशेखर और राजद नेता चितरंजन गगन के वेरिफाइड हैंडल फॉलो करते हैं।

    इस अकाउंट को वेरिफाई करने के लिए हमने चेक ब्‍ल्‍यू डॉट ओआरजी पर इसको चेक किया, लेकिन इसकी वेरिफिकेशन नहीं हो सकी। वेबैक मशीन पर भी इस हैंडल के बारे में सर्च किया। 7 जून 2022 को सेव किए गए पेज को देखने पर पता चला है कि यह अकाउंट पहले भी वेरिफाइड नहीं था।

    इसके बाद 'विश्‍वास न्‍यूज' ने गूगल रिवर्स इमेज से रोहिणी की वायरल तस्‍वीर को सर्च किया। जनसत्‍ता ने 28 जनवरी 2021 को रोहिणी आचार्य के बारे में फोटो गैलरी छापी है। इसमें वायरल तस्‍वीर का प्रयोग किया गया है। मतलब यह हाल-फिलहाल की तस्‍वीर नहीं है। खबर के अनुसार, रोहिणी सिंगापुर में रहती हैं। इस बारे में 'विश्‍वास न्‍यूज' ने राजद के प्रवक्‍ता मृत्‍युंजय तिवारी से बात की। उनका कहना है, "रोहिणी सिंगापुर में हैं। वह धीरेंद्र शास्‍त्री के दरबार में दरबार में नहीं गई हैं।"

    पूरी पड़ताल को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

    comedy show banner
    comedy show banner