Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Fact Check: कांग्रेसी नेताओं के काला धन रखने के दावे वाला खड़गे का वीडियो है ऑल्टर्ड, एडिट कर बनाई गई FAKE क्लिप

वायरल हो रहा वीडियो ऑल्टर्ड व एडिटेड क्लिप है जिसे उसके मूल संदर्भ से अलग कर शेयर किया जा रहा है और इस वजह से वीडियो के मायने बदल जा रहे हैं। वास्तव में यह वीडियो राजस्थान के जयपुर में आयोजित खड़गे की एक चुनावी रैली का है जिसमें उन्होंने काला धन रखने और झूठ बोलने के आरोप को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था

By Jagran News Edited By: Gaurav Tiwari Updated: Wed, 04 Sep 2024 05:58 PM (IST)
Hero Image
वायरल हो रहा खड़गे का क्लिप ऑल्टर्ड है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। अलग-अलग सोशल मीडिय प्लेटफॉर्म पर यूजर्स कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे का एक वीडियो क्लिप शेयर कर रहे हैं, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने एक सार्वजनिक रैली के दौरान कथित तौर पर यह स्वीकार किया कि कांग्रेस पार्टी 'झूठी' है और कांग्रेस के नेताओं ने 'काला धन' रखा है। वायरल वीडियो क्लिप में खड़गे को ऐसा कहते हुए सुना भी जा सकता है।

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया। वायरल हो रहा वीडियो ऑल्टर्ड व एडिटेड क्लिप है, जिसे उसके मूल संदर्भ से अलग कर शेयर किया जा रहा है और इस वजह से वीडियो के मायने बदल जा रहे हैं। वास्तव में यह वीडियो राजस्थान के जयपुर में आयोजित खड़गे की एक चुनावी रैली का है, जिसमें उन्होंने काला धन रखने और झूठ बोलने के आरोप को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था, लेकिन वायरल वीडियो क्लिप में इस संदर्भ को अलग कर दिया गया है, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि उन्होंने यह बात कांग्रेस के संदर्भ में कही थी।

वायरल वीडियो क्लिप कुछ सेकेंड का है, जिसमें खड़गे को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ".....अरे मोदी प्रधानमंत्री है, वो कैसे झूठ बोल सकता है? जोर से बोलो...यहां से दिल्ली तक आवाज जाना चाहिए....कांग्रेस पार्टी झूठ है...कांग्रेस पार्टी के लोग काला धन रखा है.....!"

वीडियो को देखने से यह बात स्पष्ट हो जाता है कि यह किसी मूल वीडियो का एडिटेड क्लिप है, जिसमें पूरी बात का संदर्भ स्पष्ट नहीं है और यह बात ऑरिजिनल वीडियो को देखने और सुनने से ही स्पष्ट हो सकती है।

ऑरिजिनल वीडियो की तलाश के लिए हमने इन-विड टूल की मदद से वायरल वीडियो के कई महत्वपूर्ण फ्रेम्स को निकाला और फिर उसे रिवर्स इमेज सर्च किया। सर्च में हमें ऑरिजिनल वीडियो वन इंडिया हिंदी के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर मौजूद मिला, जिसे छह अप्रैल 2024 को लाइव स्ट्रीम किया गया था।

https://www.youtube.com/watch?v=bYpRwdYrJAQ

यह वीडियो लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राजस्थान के जयपुर में आयोजित कांग्रेस की रैली का है, जिसे सोनिया गांधी, प्रियंका वाड्रा और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया था। इसी दौरान खड़गे (53.28/1.12.03 फ्रेम) ने बीजेपी पर निशाना साधाते हुए कहा था, "....मोदी ने ये कहा- बाहर के देशों में...कांग्रेस पार्टी के लोग काला धन रखा है...वो काला धन लाकर मैं हरेक को 15-15 लाख (रुपये) दूंगा। दिया15 लाख?....अरे प्रधानमंत्री कैसे झूठ बोलता है?...वो हमेशा यही कहते हैं कि हरिश्चंद्र के बाद मैं ही पैदा हुआ हूं...तो ये 15 लाख भी आपको नहीं मिले? ठीक है छोड़ दीजिए....और उन्होंने ये कहा किसानों के लिए कि मैं उनकी आमदनी दुपट कर दूंगा...किसानों की आमदनी दुपट हो गई है?"

इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, "....मोदी जी झूठों के सरदार हैं...झूठ बोलते हैं। मुझे मालूम नहीं कि वो किस वजह से क्यों झूठ बोलते हैं।"

इसके बाद अपनी बात को खत्म करते हुए वह कहते हैं, "....जय हिंद...अरे जोर से बोलो...यहां से दिल्ली तक आवाज जाना चाहिए...मोदी अगर सो भी गए हैं तो उठना चाहिए।"

हमारी जांच से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा वीडियो क्लिप खड़गे के भाषण का चुनिंदा अंश है और दो अलग-अलग बयानों को एडिट कर एक साथ जोड़ दिया गया है, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि खड़गे ने अपनी ही पार्टी को भ्रष्ट बताया।

वायरल दावे की विस्तृत फैक्ट चेक रिपोर्ट को विश्वास न्यूज की वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है।

https://www.vishvasnews.com/viral/fact-check-viral-clip-of-mallikarjun-kharge-claiming-congress-leaders-keeping-black-money-is-altered-and-fake/