Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check: गुजरात के कृषि मंत्री राघवजी पटेल की तस्वीर को अजंता ग्रुप के मालिक का बताकर किया जा रहा शेयर

    By Shashank MishraEdited By:
    Updated: Tue, 01 Nov 2022 04:50 PM (IST)

    Fact Check story फेसबुक यूजर प्रकाश पांडे ने 31 अक्टूबर को वायरल तस्वीर को शेयर किया था। यूजर ने कैप्शन में लिखा है “ये मोदी के साथ ओधव पटेल है इसी को ...और पढ़ें

    Hero Image
    वायरल तस्वीर में पीएम मोदी के साथ खड़े शख्स गुजरात के कृषि मंत्री राघवजी पटेल हैं।

    नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे से जोड़कर पीएम मोदी की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में पीएम मोदी एक शख्स के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी जिस शख्स के साथ खड़े हैं, वो मोरबी ब्रिज का रेनोवेशन करवाने वाली कंपनी का मालिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक

    दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ। वायरल तस्वीर में पीएम मोदी के साथ खड़े शख्स गुजरात के कृषि मंत्री राघवजी पटेल हैं। वहीं, मोरबी ब्रिज के रिनोवेशन का काम करने वाली कंपनी का नाम अजंता ग्रुप है और उनके संस्थापक का नाम ओधवजी राघवजी पटेल है। ओधवजी राघवजी पटेल का निधन साल 2012 में हो गया था।

    फेसबुक यूजर प्रकाश पांडे ने 31 अक्टूबर को वायरल तस्वीर को शेयर किया था। यूजर ने कैप्शन में लिखा है, “ये मोदी के साथ ओधव पटेल है इसी को मोरबी ब्रिज रिपेयर का करोड़ों का टेंडर दिया गया था..आज जो मोरबी गुजरात मे 91 लोगों की मृत्यु हुई है… आकडा बढता जा रहा है.. उसमे 50 छोटे बच्चे है ! उद्योगपति ओधव पटेल नाम का व्यक्ति तीन कंपनियों को चलाता है. ओरेवा, अजंता, ओरपट… तीनों कंपनियों पर मोदीजी का हाथ है इसमे कोई संदेह नही ?”

    वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल फोटो से जुड़ी एक रिपोर्ट पत्रिका की वेबसाइट पर 14 अक्टूबर 2021 को प्रकाशित मिली। रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी के साथ वायरल तस्वीर में नजर आ रहे शख्स गुजरात के कृषि मंत्री राघवजी पटेल हैं।

    पूरी खबर को इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।