Fact Check : अभिनेता जितेंद्र को लेकर उडी झूठी अफवाह, जानिए पूरा सच
अभिनेता जितेंद्र की मौत की अफवाह उड़ाती पोस्ट विश्वास न्यूज़ की जांच में फर्जी निकली। विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि जितेंद्र शास्त्री नाम के एक दूसरे अभिनेता का निधन हुआ था। वहीं बॉलीवुड के दिग्गज हीरो जितेंद्र एकदम स्वस्थ हैं।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़ )। सोशल मीडिया पर वायरल एक खबर जिसके शीर्षक को पढ़कर लग रहा है कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र का निधन हो गया है। इन खबरों के कवर इमेज में ऐश्वर्या राय, जया बच्चन और अजय देवगन की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। यह भ्रामक साबित हुई। दरअसल 15 अक्टूबर को जितेंद्र शास्त्री नाम के एक दूसरे अभिनेता का निधन हुआ था। इन्होंने कई फिल्मों व वेब सीरीज में भूमिका निभाई थी। वहीं, बॉलीवुड के दिग्गज हीरो जितेंद्र एकदम स्वस्थ हैं।
इस अफवाह की सच्चाई जानने के लिए विश्वास न्यूज ने सबसे पहले गूगल सर्च का सहारा लिया। अभिनेता जितेंद्र बहुत बड़ी हस्ती हैं और यदि उनको लेकर ऐसी कोई खबर आई होती तो मीडिया में ज़रूर होती।
जांच में आगे हमने वायरल पोस्ट की तस्वीरों की अलग - अलग पड़ताल की। जांच में पता चला की पहली तस्वीर जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन और जया बच्चन नज़र आ रहे हैं वो दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की शोक सभा की है। और दूसरी तस्वीर जिसमें अजय देवगन अर्थी को कंधा देते नजर आ रहे हैं , उसे सर्च किया तो हमें पता चला की यह तस्वीर अजय देवगन के पिता वीरू देवगन के अंतिम संस्कार की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।