Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check story : दिवंगत अभिनेत्री एंड्रिला शर्मा को लेकर गलत दावा हुआ वायरल

    एंड्रिला शर्मा के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर कई पोस्ट वायरल हो रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो दिवंगत अभिनेत्री एंड्रिला शर्मा के अंतिम संस्कार से ठीक पहले का है।

    By Shashank MishraEdited By: Updated: Tue, 22 Nov 2022 04:29 PM (IST)
    Hero Image
    एंड्रिला शर्मा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं।

    नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बांग्ला अभिनेत्री एंड्रिला शर्मा का ब्रेन हेमरेज के चलते निधन हो गया है। एंड्रिला शर्मा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। वह कोमा में थीं। एंड्रिला शर्मा मुर्शिदाबाद से आती हैं। इससे पहले वह कई बार कैंसर को भी मात दे चुकी थीं। उनकी आर्थिक मदद के लिए बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह भी आगे आए थे। एंड्रिला शर्मा की तबीयत खराब होने के कारण उन्हे 1 नवंबर को हावड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद से ही उनकी तबीयत में कोई सुधार देखने को नहीं मिला, बल्कि उनकी तबीयत खराब ही होती चली गई और उन्हें वेंटिलेशन में रखा गया। फिर रविवार को अभिनेत्री की अस्पताल में मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंड्रिला शर्मा के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर कई पोस्ट वायरल हो रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो दिवंगत अभिनेत्री एंड्रिला शर्मा के अंतिम संस्कार से ठीक पहले का है।

    विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की जांच की और पाया कि यह दावा भ्रामक है।वायरल वीडियो दिवंगत अभिनेत्री एंड्रिला शर्मा का नहीं है, बल्कि असम के एक कपल का है। जिसे अब सोशल मीडिया पर यूजर्स भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

    फेसबुक यूजर तारक पल ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “एंड्रिला शर्मा और सब्यसाची चौधरी।”

    वायरल वीडियो को लेकर किए जा रहे दावे की सच्चाई जानने के लिए विश्वास न्यूज ने वीडियो को गौर से देखा और विश्वास न्यूज को दावे के भ्रामक होने का एहसास हुआ। इसलिए विश्वास न्यूज ने वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस प्रक्रिया में विश्वास न्यूज को कई अहम सबूत मिले।

    इस दावे की पूरी सच्चाई जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर पूरे फैक्ट चेक को पढ़ा जा सकता है।