Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check Story: डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर फर्जी दावा वायरल

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Thu, 28 Apr 2022 10:35 AM (IST)

    सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर डॉ. अंबेडकर के बचपन की है। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ।

    Hero Image
    डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर फर्जी दावा वायरल

    नई दिल्ली, विश्वास न्यूज। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक लड़के की तस्वीर वायरल हो रही हैं। वायरल तस्वीर को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि ये डॉ. अंबेडकर के बचपन की तस्वीर है। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ। यह तस्वीर भीमराव अम्बेडकर की नहीं, बल्कि दिवंगत कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बचपन की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वास न्यूज ने वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए गूगल रिवर्स इमेज टूल का इस्तेमाल किया। जहां हमें वायरल दावे से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिली। 15 अगस्त 2012 को एनडीटीवी की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, यह तस्वीर दिवंगत नेता विलासराव देशमुख के बचपन की है। रिपोर्ट में लातूर के रहने वाले 27 वर्षीय अजय कुमार बोराडे पाटिल के फोटो संग्रह को दिखाया गया है, जिसमें यह फोटो भी शामिल है। अजय कुमार महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बहुत बड़े फैन थे। वायरल फोटो उसी संग्रह का एक हिस्सा है।

    फोटो के बारे में पुष्टि के लिए विश्वास न्यूज ने अजय कुमार बोराडे से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, 'यह तस्वीर पिछले साल भी वायरल हुई थी। यह तस्वीर भीमराव अंबेडकर की नहीं, बल्कि विलासराव देशमुख के बचपन की है। बातचीत के दौरान उन्होंने हमें बताया कि उनका कलेक्शन देखने के बाद विलासराव के भतीजे अभिजीत देशमुख ने उन्हें यह फोटो दी थी।'

    इस पड़ताल को विस्‍तार से यहां पढ़ें।

    https://www.vishvasnews.com/viral/fact-check-viral-photo-is-not-of-babasaheb-ambedkars-childhood-fake-claim-goes-viral/