Fact Check Story: इबोला वायरस के नाम पर वायरल हुआ फर्जी मैसेज, वायरल पोस्ट पूरी तरह बेबुनियाद
विश्वास न्यूज की जांच में हैदराबाद पुलिस के नाम से एनडीटीवी के हवाले से शेयर किया जा रहा दावा फर्जी निकला।हैदराबाद पुलिस द्वारा कोल्ड ड्रिंक्स में इबोला वायरस को लेकर पूरे भारत में ऐसी कोई सूचना नहीं जारी की गई है। एनडीटीवी पर ऐसी कोई खबर प्रकाशित की गई है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक बार फिर से एक पोस्ट वायरल हो रही है। इस पोस्ट में इस्तेमाल की गई तस्वीर में लोगों की भीड़ को देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि हैदराबाद पुलिस द्वारा पूरे भारत में यह सूचना दी गई है कि कोल्ड ड्रिंक का सेवन न करें, क्योंकि कंपनी के एक कर्मचारी ने इनमें इबोला वायरस से संक्रमित खून मिला दिया है। वायरल मैसेज को एनडीटीवी के हवाले से शेयर किया रहा है।
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज की पड़ताल में मैसेज फर्जी निकला। हैदराबाद पुलिस द्वारा पूरे भारत में इस तरह की सूचना जारी नहीं की गई है और ना ही एनडीटीवी द्वारा इससे संबंधित किसी खबर को प्रकाशित किया गया है। वायरल पोस्ट पूरी तरह बेबुनियाद है। वायरल तस्वीर पाकिस्तान में 2 नवम्बर 2014 को हुए आत्मघाती बम विस्फोट की है।
वायरल मैसेज की पड़ताल के लिए हमने संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया। हमें मैसेज में किए जा रहे दावे से जुड़ी कोई खबर नहीं मिली, लेकिन सर्च के दौरान यह दावा हमें 2019 , 2020 , 2021 में भी शेयर मिला। यहां से हमने अपनी जांच को आगे बढ़ाया, क्योंकि वायरल मैसेज को हैदराबाद पुलिस द्वारा जारी किया गया बताया गया है।
इसलिए हमने हैदराबाद पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल को सर्च किया। हमें हैदराबाद पुलिस के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से 13 जुलाई 2019 को शेयर किया गया एक ट्वीट मिला। जिसमें वायरल दावे को फर्जी बताया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।