Fact Check Story: अमेरिकी नोट पर अंबेडकर की तस्वीर के साथ फर्जी दावा हुआ वायरल
100 डालर के अमेरिकी नोट में अब तक चार बदलाव किए गए हैं लेकिन इसपर छपी बेंजामिन फ्रैंकलिन की तस्वीर से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई। लेकिन अभी सोशल मीडिया पर वायरल 100 डालर पर अंबेडकर की इमेज है।

नई दिल्ली, (विश्वास न्यूज)। अंबेडकर की तस्वीर वो भी डालर के अमेरिकी नोट पर... विश्वास करने की बात ही नहीं है। लेकिन ऐसे ही दावे के साथ सोशल मीडिया पर एक इमेज तेजी से वायरल हो रहा है। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने इस वायरल इमेज की पड़ताल की और दावे को गलत पाया। बता दें कि अमेरिकी नोट पर कभी भी किसी दूसरे देश के महापुरुष की तस्वीर नहीं छापी गई है। हमेशा से इसपर अमेरिका के संस्थापकों में से एक बेंजामिन फ्रैंकलिन की ही तस्वीर रही है। 100 डालर के अमेरिकी नोट की किसी भी सीरीज पर अब तक अंबेडकर की कोई तस्वीर नहीं छपी है।
डालर के नोट पर अंबेडकर की तस्वीर
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें 100 डालर के अमेरिकी नोट पर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगी हुई है। वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है, ‘जो काम भारत में होना चाहिए था, वह काम अमेरिका ने कर दिखाया। अमेरिका ने 100 डालर के अमेरिकी नोट में डा. अंबेडकर की फोटो लगाई है। विश्वास न्यूज़ ने वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए गूगल रिवर्स इमेज टूल का इस्तेमाल किया। जहां हमें वायरल दावे से जुड़ी कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट्स नहीं मिली। फिर हमने अमेरिकी करेंसी के आधिकारिक वेबसाइट पर वायरल तस्वीर को ढूंढना शुरू किया।
डालर पर बेंजामिन फ्रैंकलिन की तस्वीर
वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, फेडरल रिजर्व वर्तमान समय में $1, $2, $5, $10, $20, $50 और $100 के अमेरिकी नोट जारी करता है। 100 डालर के अमेरिकी नोट के डिजाइन में चार बार बदलाव किए गए हैं, लेकिन हर बार नोट पर बेंजामिन फ्रैंकलिन की ही तस्वीर लगाई गई। ऐसा कभी नहीं हुआ, जब अमेरिका ने किसी दूसरे देश के महापुरुष की फोटो अपने डालर पर लगाई हो।
वायरल पोस्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण के डिप्टी एडिटर (बिजनेस) के मनीष मिश्रा के साथ संपर्क किया। उन्होंने वायरल दावे को फर्जी बताया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।