Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check Story: अमूल के नकली बटर को लेकर फैलाया जा रहा दावा फेक, देखें वायरल वीडियो

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Thu, 16 Feb 2023 01:51 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर नकली अमूल बटर या मक्खन के बारे में फेक मैसेज फैलाया जा रहा है। इस दावे के साथ वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहे अमूल बटर के दोनों ही पैक ऑरिजिनल और अमूल उत्पादित हैं जिसे भारत में ही तैयार किया गया है।

    Hero Image
    अमूल के नकली बटर को लेकर फैलाया जा रहा दावा फेक

    नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में किसी अज्ञात व्यक्ति को अमूल मक्खन के दो पैकेट की तुलना करते हुए देखा और सुना जा सकता है। वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि अमूल मक्खन का एक पैकेट ऑरिजिनल है और दूसरा पैकेट चाइनीज बटर का है, जो फेक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस वीडियो में किए गए दावे को फेक पाया। वीडियो में नजर आ रहा मक्खन या बटर का दोनों पैक ऑरिजिनल और अमूल का है। वायरल वीडियो में एक पैकेट पर ग्रीन लोगो (शाकाहारी उत्पादन की निशानी) के जरिए यह बताने की कोशिश की गई है कि जिस पैकेट पर यह लोगो नहीं है, वह नकली बटर या मक्खन का पैकेट है, जो फेक दावा है। फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया के दिशानिर्देशों के मुताबिक, सभी नए डेयरी उत्पादों पर वेज यानी शाकाहारी उत्पाद के लोगो को लगाना अनिवार्य है। वायरल वीडियो में जिन दो पैकेट की तुलना की जा रही है, उसमें से एक पुराना पैक और दूसरा नया पैक है, जिसे नए दिशानिर्देशों के मुताबिक, तैयार किया गया है।

    वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को अमूल बटर या मक्खन के दो अलग-अलग पैकेट्स की तुलना करते हुए देखा जा सकता है। एक पैकेट पर नजर आ रहे ग्रीन लोगो (शाकाहारी उत्पादों को बताने वाला निशान) के जरिए यह बताने की कोशिश की गई है कि जिस पैकेट पर यह लोगो मौजूद नहीं है, वह नकली और चीन में तैयार किया गया बटर है।

    वायरल वीडियो को लेकर विश्वास न्यूज ने अमूल से संपर्क किया। अमूल ने वायरल वीडियो में किए गए दावे को सिरे से खारिज करते हुए दोनों ही पैकेट को अमूल में तैयार किया गया ऑरिजिनल प्रॉडक्ट बताया। अमूल कस्टमर केयर की तरफ से ईमेल पर दिए गए जवाब में हमें बताया गया कि सोशल मीडिया पर संबंधित वीडियो के जरिए अमूल बटर के बारे में फेक मैसेज को फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ''हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि वीडियो में नजर आ रहे अमूल बटर या मक्खन के दोनों ही पैकेट ऑरिजिनल और अमूल उत्पादित हैं, जिसे भारत में ही तैयार किया गया है।''

    हमारी जांच में यह साबित होता है कि सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर नकली अमूल बटर या मक्खन के बारे में फेक मैसेज फैलाया जा रहा है। इस दावे के साथ वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहे अमूल बटर के दोनों ही पैक ऑरिजिनल और अमूल उत्पादित हैं, जिन्हें भारत में ही तैयार किया गया है। जिस पैकेट पर ग्रीन लोगो (शाकाहारी उत्पादों को बताने वाला चिह्न) लगा हुआ है, वह अमूल बटर का पुराना पैक है और जिस पैक पर यह लोगो नजर आ रहा है, वह अमूल बटर का नया पैक। फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के दिशानिर्देशों के मुताबिक, सभी नए डेयरी उत्पादों पर वेज लोगो (हरा निशाना) को लगाया जाना जरूरी है।

    विश्वास न्यूज की इस फैक्ट चेक रिपोर्ट में इस दावे की विस्तृत पड़ताल और जांच की प्रक्रिया के बारे में पढ़ा जा सकता है।