Fact Check: रेलवे ट्रैक के साथ हुई छेड़छाड़ के वायरल वीडियो को फेक दावे के साथ किया जा रहा वायरल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने इनविड टूल की मदद से वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट मिड-डे की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 21 सितंबर 2024 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार वायरल वीडियो गुजरात के सूरत के कौसंबा-किम रेलवे स्टेशन का था।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर रेलवे ट्रैक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग रेलवे ट्रैक के साथ की गई छेड़छाड़ को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को रेल जिहाद के नाम से शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ट्रैक के साथ यह छेड़छाड़ मुस्लिम समुदाय ने की है।
पूरी रिपोर्ट को यहां पर पढ़ा जा सकता है।
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। असल में रेलवे ट्रैक के साथ छेड़छाड़ रेल कर्मचारियों ने ही की थी। प्रमोशन और वायरल होने के लालच में उन्होंने यह साजिश रची थी,ताकि उनका वीडियो वायरल हो जाए और उन्हें हादसा टालने के लिए प्रमोशन मिल सके। वायरल घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। रेलवे ने कार्रवाई करते हुए साजिश करने के आरोप में तीन लोगों सुभाष पोद्दार, मनीष मिस्त्री और शुभम जायसवाल को गिरफ्तार किया है।
पूरी रिपोर्ट को यहां पर पढ़ा जा सकता है।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने इनविड टूल की मदद से वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट मिड-डे की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 21 सितंबर 2024 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो गुजरात के सूरत के कौसंबा-किम रेलवे स्टेशन का था।
पूरी रिपोर्ट को यहां पर पढ़ा जा सकता है।