Fact Check : मैडम तुसाद म्यूजियम की टीम के साथ पीएम मोदी का वीडियो हाल का बताकर किया गया शेयर
विश्वास टीम की जांच में पता चला कि वायरल वीडियो पुराना है। वीडियो में पीएम मोदी मैडम तुसाद की एक्सपर्ट टीम के सदस्यों के साथ दिखाई दे रहे हैं। मार्च 2016 में पूरी टीम पीएम मोदी के निवास पर उनके स्टैचू के लिए उनका माप लेने आई थी।

नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोगों को पीएम मोदी का माप लेते और तस्वीरें खींचते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को हालिया बताते हुए शेयर किया जा रहा है। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में वायरल वीडियो भ्रामक निकला।
पीएम मोदी का वायरल हो रहा वीडियो वास्तव में पुराना है, जब मैडम तुसाद म्यूजियम में पीएम मोदी का स्टैचू लगाने के लिए मैडम तुसाद म्यूजियम के आर्टिस्ट और एक्सपर्ट्स की टीम ने वर्ष 2016 में उनके आधिकारिक निवास पर जाकर उनका नाप लिया था।
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो को invid टूल के जरिए सर्च किया। हमें 16 मार्च 2016 को ‘Madame Tussauds London’ के यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड मिला। दी गई जानकारी के मुताबिक, मैडम तुसाद की एक्सपर्ट टीम के साथ पीएम मोदी अपनी आकृति निर्माण में शामिल हुए थे। पीएम मोदी ने नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर म्यूजियम के आर्टिस्ट टीम और एक्सपर्ट्स को सिटिंग दी थी।”
सर्च के दौरान हमें डॉन डॉट कॉम की वेबसाइट पर वायरल वीडियो से जुडी खबर प्रकाशित मिली। 16 मार्च 2016 को प्रकाशित खबर के अनुसार, “प्रधानमंत्री की प्रतिमा को लंदन, सिंगापुर, हांगकांग और बैंकॉक के म्यूजियम में रखा गया। इसके के लिए पीएम मोदी ने जरूरी जानकारी और नाप दिया था।”
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।