Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check: यूपीएससी—2021 टॉपर श्रुति शर्मा के नाम से बने फर्जी ट्विटर अकाउंट से किया गया 'अग्निपथ' स्कीम को लेकर ट्वीट

    By Babli KumariEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jun 2022 09:43 AM (IST)

    यूपीएससी—2021 टॉपर श्रुति शर्मा के नाम से कई फर्जी ट्विटर हैंडल बने हैं। वायरल स्क्रीनशॉट श्रुति शर्मा के नाम से बने फर्जी ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट का है। श्रुति ने इसकी रिपोर्ट भी की है। इस तरह का कोई भी ट्वीट उन्होंने नहीं किया है।

    Hero Image
    प्रोफाइल पिक में यूपीएससी—2021 टॉपर श्रुति शर्मा की तस्वीर लगी हुई है

    नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। 'अग्निपथ' योजना के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रही हैं। इनमें एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी है। इस पर प्रोफाइल पिक में यूपीएससी—2021 टॉपर श्रुति शर्मा की तस्वीर लगी हुई है। इसमें अग्निपथ योजना पर तंज कसते हुए लिखा है कि विधायक व सांसद को दो साल के लिए नियुक्त किया जाए और उसके बाद उनको रिटायर कर दिया जाए। इन मंत्रियों को सदनवीर कहा जाए। सोशल मीडिया यूजर्स इसे श्रुति शर्मा के असली अकाउंट से किया गया ट्वीट समझ कर शेयर कर रहे हैं। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट 'विश्वास न्यूज' ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट श्रुति शर्मा के फर्जी ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट का है। यूपीएससी—2021 टॉपर ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल स्क्रीनशॉट की पड़ताल की लिए 'विश्वास न्यूज' ने सबसे पहले ट्विटर अकाउंट @RealShrutiSIAS को देखा। अप्रैल 2022 में बना यह अकाउंट वेरिफाइड नहीं है। इसके 7027 फॉलोअर्स हैं। इससे कई राजनीतिक ट्वीट किए गए हैं, जिन्हें देखकर इस अकाउंट पर संदेह होता है। इस पर वायरल ट्वीट भी मिल गया। इसे 15 जून को ट्वीट किया गया है।

    इस बारे में 'विश्वास न्यूज' ने कीवर्ड से सर्च किया। 31 मई 2022 को news18 में छपी खबर के मुताबिक, श्रुति शर्मा के यूपीएससी—2021 टॉप करने के बाद उनके नाम से कई फर्जी ट्विटर अकाउंट्स की बाढ़-सी आ गई है।

    पड़ताल में 'विश्वास न्यूज' को इस ट्वीट को लेकर किसी भरोसेमंद वेबसाइट पर कोई खबर नहीं मिली। फिर 'विश्वास न्यूज' ने श्रुति शर्मा के आधिकारिक टि्वटर के बारे सर्च किया, लेकिन कोई वेरिफाइड अकाउंट नहीं मिला। इसकी अधिक जानकारी के लिए श्रुति शर्मा से संपर्क साधा। उनका कहना है, 'मेरा आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @ShrutiSharma971 है। यह ट्वीट मैंने नहीं किया है। मैंने इसके बारे में रिपोर्ट भी की है।' उन्होंने हमारे साथ अपने सोशल मीडिया हैंडल्स शेयर किए।

    'विश्वास न्यूज' ने श्रुति शर्मा का ट्विटर अकाउंट चेक किया। यह वेरिफाइड नहीं है, लेकिन 17 जून 2022 को उन्होंने कुछ ट्विटर अकाउंट्स की रिपोर्ट की है। इसमें वायरल स्क्रीनशॉट वाला ट्विटर हैंडल भी है।

    इस पड़ताल की पूरी रिपोर्ट के लिए यहां क्लिक करें।

    Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना को लेकर फैलाई जा रहीं कई अफवाह, जानिए- क्‍या है सच्‍चाई

    comedy show banner
    comedy show banner