Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check : पाकिस्तान के दो साल पुराने वीडियो को हाल का बताकर किया जा रहा वायरल

    By Jagran NewsEdited By: Dhyanendra Singh Chauhan
    Updated: Wed, 05 Oct 2022 02:59 PM (IST)

    दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ। वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि तकरीबन दो साल पुराना है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    कई अन्य न्यूज वेबसाइट्स ने साल 2020 इस खबर को किया प्रकाशित

    नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि हालिया नवरात्र उत्सव के मौके पर पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भी नवरात्र मनाई जा रही है। वीडियो में लोगों को मां दुर्गा की पूजा करते हुए देखा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ। वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि तकरीबन दो साल पुराना है। जिसे अब भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

    ट्विटर यूजर ॐ शक्तिपुत्र ठाकुर सुरेश सिंह राणा ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, भारत और दुनिया भर में हमारे हिंदू भाइयों और बहनों को नवरात्रि की शुभकामनाएं। हमारा हिंदू समुदाय जश्न मना रहा है..बलूचिस्तान में नवरात्रि।

    वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए विश्वास न्यूज ने वीडियो के कई कीफ्रेम्स निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज की सहायता से सर्च किया। इस दौरान विश्वास न्यूज को वायरल वीडियो से जुड़ी एक रिपोर्ट पत्रिका की वेबसाइट पर 25 अक्टूबर 2020 को प्रकाशित मिली। रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो पाकिस्तान स्थित हिंगलाज माता के मंदिर में हुई नवरात्र पूजा का है।

    विश्वास न्यूज ने पड़ताल के दौरान पाया कि India TV सहित कई अन्य न्यूज वेबसाइट्स ने साल 2020 में इस खबर को इसी जानकारी के साथ प्रकाशित किया था।

    पूरी खबर को इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।