Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check: उत्तराखंड के बग्वाल मेले में पत्थरबाजी करते लोगों का यह वीडियो भ्रामक दावे के साथ किया जा रहा वायरल

    Updated: Thu, 29 Aug 2024 12:40 PM (IST)

    कुछ यूजर्स सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर रहे हैं। इसमें कई लोगों को एक मैदान में एक-दूसरे पर पत्थर फेंकते हुए देखा जा सकता है। यूजर्स इस वीडियो को पोस्ट कर सरकार पर निशाना साध रहे हैं। विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि मैदान में पथराव करते लोगों का यह वीडियो उत्तराखंड के बग्वाल मेले का है।

    Hero Image
    मैदान में पथराव करते लोगों का यह वीडियो उत्तराखंड के बग्वाल मेले का है।

    नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। कुछ यूजर्स सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर रहे हैं। इसमें कई लोगों को एक मैदान में एक-दूसरे पर पत्थर फेंकते हुए देखा जा सकता है। यूजर्स इस वीडियो को पोस्ट कर सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि मैदान में पथराव करते लोगों का यह वीडियो उत्तराखंड के बग्वाल मेले का है। इसका आयोजन रक्षाबंधन के अवसर पर चंपावत जिले के बाराही धाम देवीधुरा में होता है। यह एक पुरानी परंपरा का हिस्सा है।

    वायरल दावे की जांच के लिए हमने वीडियो का कीफ्रेम निकालकर उसे गूगल लेंस से सर्च किया। यूट्यूब चैनल gaurangi dholgai पर इस वीडियो को 20 अगस्त को शेयर किया गया है। इसमें दी गई जानकारी के अनुसार, यह वीडियो देवीधुरा के बग्वाल मेला का है। यूट्यूब चैनल 'रैबार उत्तराखण्ड देवभूमि' ने भी इससे मिलते—जुलते दूसरे वीडियो को बाराही मन्दिर देवीधुरा का बताया।

    दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 12 अगस्त 2022 को छपी खबर में लिखा है कि चंपावत जिले के बाराही धाम देवीधुरा में आयोजित होने वाले बग्वाल मेले में लोग एक-दूसरे पर फल, फूल और पत्थरों से हमला करते हैं। लोगों के पास ढाल भी मौजूद होती है। रक्षाबंधन के अवसर पर इसका आयोजन होता है।

    इस बारे में देहरादून में दैनिक जागरण के प्रभारी देवेंद्र सती का कहना है कि यह वीडियो बग्वाल मेले का है। यह एक पुरानी परंपरा है। रक्षाबंधन के अवसर पर इस मेले का आयोजन होता है।

    पूरी पड़ताल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner