Fact Check: तिरंगा रंग में रंगे झरने का यह वीडियो पुराना है, हालिया बताकर किया जा रहा है शेयर
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला। वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि साल 2020 का राजस्थान के जोधपुर का है।उसी वीडियो को कुछ लोग ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक झरने को तिरंगा के रंगों में देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो जिस तरह से शेयर कर रहे हैं, उससे ऐसा प्रतीत होता है जैसा वीडियो हालिया है।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला। वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि साल 2020 का राजस्थान के जोधपुर का है।उसी वीडियो को कुछ लोग हालिया बताकर शेयर कर रहे हैं।
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया। हमें वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट एबीपी न्यूज के वेरिफाइड फेसबुक पेज पर मिली। 16 अगस्त 2020 को शेयर वीडियो में दी गई जानकारी के अनुसार, वीडियो को राजस्थान के जोधपुर का बताया गया है।
https://www.facebook.com/abpnews/videos/३२२७३६७९०७३४७५०१
सर्च करने पर वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर मिली। साल 2020 में प्रकाशित खबर में बताया गया, वीडियो राजस्थान के जोधपुर के बैरीगंगा झरने का है। दो युवकों ने मिलकर झरने में रंग मिलाकर इसे तिरंगे जैसा रूप दे दिया था।
पूरी पड़ताल को यहां पढ़ा जा सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।