Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check: ताइवान में फरवरी 2018 में आए भूकंप की है यह फोटो, हाल की नहीं

    By Babli KumariEdited By:
    Updated: Mon, 19 Sep 2022 04:49 PM (IST)

    Fact Check हाल में ताइवान में आए भूकंप से वहां जानमाल का नुकसान हुआ है लेकिन झुकी हुई इमारत की फोटो फरवरी 2018 की है। फरवरी 2018 में हुआलिन में आए भूकंप से युन सुई इमारत एक तरफ झुक गई थी।

    Hero Image
    ताइवान में भूकंप से काफी नुकसान हुआ, वायरल फोटो

    नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। ताइवान में भूकंप से काफी नुकसान हुआ है। इसकी कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं। इनमें एक फोटो क्षतिग्रस्त बहुमंजिला बिल्डिंग की भी है। यूजर्स इसको शेयर कर दावा कर रहे हैं कि वायरल फोटो ताइवान में हाल ही में आए भूकंप की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट 'विश्वास न्यूज' ने पड़ताल में पाया कि यह फोटो फरवरी 2018 की है। उस समय भी ताइवान में भूकंप की वजह से काफी नुकसान हुआ था। इस फोटो का हालिया भूकंप से कोई संबंध नहीं है।

    वायरल फोटो की छानबीन के लिए 'विश्वास न्यूज' ने ट्विटर यूजर Sariful Mallick के ट्वीट को देखा। इसमें कई यूजर्स ने कमेंट्स में फोटो को पुरानी बताया है। इसके बाद वायरल फोटो को गूगल रिवर्स इमेज से तलाशा। इसमें 'विश्वास न्यूज' को 8 फरवरी 2018 को सीएनएन की रिपोर्ट का लिंक मिला। इसमें वायरल फोटो का प्रयोग हुआ है। खबर के मुताबिक, हुआलिन में भूकंप से जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। इससे युन सुई इमारत क्षतिग्रस्त होकर एक तरफ झुक गई है।

    द जर्नल में 7 फरवरी 2018 को पब्लिश खबर के मुताबिक, भूकंप में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से ज्यादा घायल हुए हैं। युन सुई इमारत में बचाव कार्य शुरू हो चुका है। भूकंप से 12 मंजिला इमारत एक तरफ झुक गई है। खबर में वायरल हो रही फोटो को देखा जा सकता है।

    8 फरवरी 2018 को चाइना डेली में छपी रिपोर्ट में इस फोटो को देखा जा सकता है। इसके अनुसार, हुआलिन में भूकंप से एक रिहायशी इमारत झुक गई है। उसकी पहली मंजिल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। क्षतिग्रस्त बिल्डंग से लोगों को निकालने के लिए बचाव कार्य चल रहा है।

    18 सितंबर को द हिंदू में छपी खबर में लिखा है कि 18 सितंबर 2022 को आए भूकंप ने ताइवान के कई हिस्सों को हिला दिया है। इसमें एक तीन मंजिला इमारत भी गिर गई है। इसमें कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है।

    इसकी अधिक पुष्टि के लिए 'विश्वास न्यूज' ने ताइवान के पत्रकार जेम्स कैटर से ट्विटर पर बात की। उनके साथ वायरल फोटो को शेयर किया। उनका कहना है, 'यह 2018 की पुरानी फोटो है। इसका हालिया भूकंप से कोई संबंध नहीं है।'

    पूरी पड़ताल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

    comedy show banner
    comedy show banner