Fact Check: रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वीडियो अरुणाचल प्रदेश का नहीं है, जानिए कहां का है यह गांव
Fact Check पहाड़ी पर सीढ़ी के सहारे चढ़ने और उतरने का रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वीडियो चीन का है।इसका भारत के अरुणाचल प्रदेश से कोई संबंध नहीं है।दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो चीन का है भारत का नहीं।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सीढ़ी से पहाड़ी पर चढ़ते हुए बच्चों और महिलाओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें पहाड़ी पर बेहद पतली पगडंडी पर बच्चों व महिलाओं को आते-जाते देखा जा सकता है। इसमें चट्टानों के बीच बने घर भी दिख रहे हैं। इस रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो को शेयर कर कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह भारत के अरुणाचल प्रदेश के एक गांव का है।
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट 'विश्वास न्यूज' ने पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो चीन का है, भारत का नहीं। 'विश्वास न्यूज' ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले यूजर 'रतन कुमार अग्रवाल' के कमेंट्स देखे। इसमें कई ट्विटर यूजर्स ने वीडियो को चीन का बताया है। रिप्लाई में यूजर दीपक कुलश्रेष्ठ का ट्वीट मिला। इसमें यूट्यूब चैनल का लिंक दिया गया है। 19 अप्रैल 2020 को अपलोड वीडियो के टाइटल में लिखा है, Dangerous mountain village in china। 15 मई 2020 को सीएनएन में चीन के इस गांव की खबर छपी है। इसके मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम चीन में 2,624 फुट ऊंची पहाड़ी की चोटी पर रहने वाले गांव वालों को यहां से शिफ्ट कर दिया गया है।
सिचुआन प्रांत के 200 साल पुराने गांव अतुल'एर के बच्चों की वर्ष 2016 में तस्वीरें वायरल हुई थीं। इसमें वे सीढ़ी के सहारे चट्टान से नीचे आते दिख रहे हैं। इसे स्काई लैडर्स कहते हैं। कुछ साल में स्थानीय अथॉरिटीज ने वहां स्टील की बनी सीढ़ियां लगवा दी थीं। इस हफ्ते 84 परिवारों ने गांव छोड़ते हुए 75 किलोमीटर दूर झाओजु काउंटी में आशियाना बसा लिया है।
यूट्यूब चैनल South China Morning Post पर भी 18 मई 2020 को इस बारे में वीडियो न्यूज दी गई है। 'क्लिफ विलेज' में लोगों को 800 मीटर की पहाड़ी चढ़नी और उतरनी पड़ती है। यहां से 80 परिवार दूर अपार्टमेंट्स में शिफ्ट हो गए हैं। इस बारे में 'विश्वास न्यूज' ने चीन के पत्रकार जैक लू से संपर्क किया। उनका कहना है, 'वायरल वीडियो काफी पुराना है और यह चीन का है। अब यह टूरिस्ट स्पॉट भी बन चुका है।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।