Fact Check: नानावती अस्पताल ने नहीं दिए कोरोना के इलाज को लेकर ये सुझाव, फर्जी दावा सोशल मीडिया हुआ वायरल
विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में ये दावा गलत साबित हुआ है। नानावती अस्पताल और डॉक्टर लिमये की तरफ से कोरोना के इलाज को लेकर ऐसे कोई सुझाव जारी नहीं किए गए हैं। फर्जी दावा वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। देश में ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी के साथ ही एक बार फिर घरेलू उपायों का सुझाव तेजी से बढ़ने लगा है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पर्चे की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। पर्चे पर कोरोना से बचने और घर पर इलाज करने के तरीकों के बारे में बताया गया है। इस पर्चे को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कोरोना से बचने के लिए ये सारे सुझाव नानावती अस्पताल के डॉक्टर लिमये ने दिए हैं। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज की पड़ताल में ये दावा गलत साबित हुआ है। नानावती अस्पताल और डॉक्टर लिमये की तरफ से ऐसा कोई सुझाव जारी नहीं किया गया है। फर्जी दावा वायरल हो रहा है।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए विश्वास न्यूज गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान वायरल दावे से जुड़ा एक ट्वीट मिला। ट्वीट में यूजर ने वायरल पर्चे को शेयर करते हुए अस्पताल से पूछा है कि क्या यह सलाह आपके डॉक्टर्स द्वारा दी गई है। जिस पर नानावती के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा रिप्लाई करते हुए इसे फर्जी बताया है। ट्वीट में लिखा गया है कि विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थ संक्रमण और बीमारियों के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं। लेकिन COVID-19 संक्रमण के इलाज के लिए नानावती अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा ये सुझाव नहीं दिए गए हैं। वायरल दावा गलत है। इस तरह के किसी भी उपचार प्रोटोकॉल का पालन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
अधिक जानकारी के लिए विश्वास न्यूज ने दैनिक जागरण के पत्रकार रुपेश कुमार की सहायता से नानावती के अस्पताल के पीआरओ यस पंडित से संपर्क किया। विश्वास न्यूज ने वायरल दावे को वॉट्सऐप के जरिए उनके साथ शेयर किया। उन्होंने विश्वास न्यूज को बताया कि वायरल दावा गलत है। यह तकरीबन एक साल से वायरल है, हमने इसे लेकर एडवाइजरी भी जारी की थी। हमने लोगों से अपील की थी कि गलत दावे को वायरल न करें। COVID-19 संक्रमण के इलाज के लिए नानावती अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा ये सुझाव नहीं दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।