Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check Story : महाराष्‍ट्र के मॉक ड्रिल के वीडियो को आतंकी का समझकर किया गया वायरल

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 29 Oct 2021 05:25 PM (IST)

    फैक्‍ट चेकिंग वेबसाइट विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल वीडियो की पड़ताल की। जांच में पता चला कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा पूरी तरह बेबुनियाद है। अमरावती के परतवाड़ा बस स्‍टैंड पर हुई एक मॉक ड्रिल के वीडियो को कुछ लोग असली घटना समझकर वायरल कर रहे हैं।

    Hero Image
    यूजर्स इस वीडियो को इस दावे के साथ वायरल कर रहे हैं

    नई दिल्‍ली। सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दो लोगों को पकड़ कर एक बस से उतारते हुए कुछ जवानों को देखा जा सकता है। यूजर्स इस वीडियो को इस दावे के साथ वायरल कर रहे हैं कि महाराष्ट्र के अमरावती (परतवाड़ा) मे दो आतंकवादी पकड़े गए। ये बस में बम ले कर जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैक्‍ट चेकिंग वेबसाइट विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल वीडियो की पड़ताल की। जांच में पता चला कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा पूरी तरह बेबुनियाद है। अमरावती के परतवाड़ा बस स्‍टैंड पर हुई एक मॉक ड्रिल के वीडियो को कुछ लोग असली घटना समझकर वायरल कर रहे हैं।

    विश्‍वास न्‍यूज ने पड़ताल की शुरुआत वायरल वीडियो की स्‍कैनिंग से की। वीडियो को देखने से ही हमें पता चला कि यह जरूर किसी मॉक ड्रिल का वीडियो है। इसके बाद संबंधित कीवर्ड के साथ हमने यूट्यूब पर ओरिजनल वीडियो को ढूंढना शुरू किया। हमें कई यूट्यूब चैनलों पर यह वीडियो मिला। जीएमएस फॉस्‍ट नाम के एक चैनल ने वीडियो को अपलोड करते हुए मॉक ड्रिल बताया। विश्‍वास न्‍यूज ने पुलिस निरीक्षक एस. एच. से संपर्क किया। उन्‍होंने बताया कि वायरल वीडियो मॉक ड्रिल का है। इसका किसी आतंकी के पकड़े जाने से कोई संबंध नहीं है।

    पूरी पड़ताल को विस्‍तार से यहां क्लिक कर के पढ़ें।