Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check Story : अमिताभ बच्चन के हमशक्ल शशिकांत के निधन के नाम पर वायरल हुआ झूठा वीडियो

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Sun, 09 Jan 2022 11:25 AM (IST)

    विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। यह भ्रामक साबित हुई। यह बात सही है कि अमिताभ बच्‍चन के एक हमशक्‍ल कनुभाई ठक्‍कर का निधन हुआ है लेकिन निधन की खबर के साथ जिस वीडियो को वायरल किया जा रहा है वह दूसरे हमशक्‍ल शशिकांत पेडवाल का है।

    Hero Image
    अमिताभ के हमशक्‍ल कनु भाई ठक्‍कर के निधन के बाद से ही यह वीडियो काफी वायरल है (विश्वास न्यूज)

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। सोशल मीडिया के विभिन्‍न प्‍लेटफार्म पर अमिताभ बच्‍चन के एक हमशक्‍ल का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इस हमशक्‍ल को अमिताभ के गानों पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स इन्‍हें कनुभाई ठक्‍कर बता रहे हैं। अमिताभ के हमशक्‍ल कनु भाई ठक्‍कर के निधन के बाद से ही यह वीडियो काफी वायरल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैक्‍ट चेकिंग वेबसाइट विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। यह भ्रामक साबित हुई। यह बात सही है कि अमिताभ बच्‍चन के एक हमशक्‍ल कनुभाई ठक्‍कर का निधन हुआ है, लेकिन निधन की खबर के साथ जिस वीडियो को वायरल किया जा रहा है, वह दूसरे हमशक्‍ल शशिकांत पेडवाल का है।

    विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच करने के लिए सबसे पहले गूगल सर्च किया। यहां टाइम्‍स आफ इंडिया और आजतक की वेबसाइट पर दो खबरें मिलीं। आजतक की खबर में बताया गया कि अमिताभ बच्चन के एक डुप्लीकेट (कनुभाई ठक्कर) के निधन पर उनके दूसरे डुप्लीकेट (शशिकांत पेडवाल) के मरने की अफवाहें उड़ने लगीं। मामले को तूल पकड़ता देख शशिकांत पेडवाल ने जिंदा होने की खबर दी।

    पड़ताल के दौरान हमें शशिकांत पेडवाल के इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो मिला। 6 जनवरी 2022 को एक वीडियो अपलोड करते हुए उन्‍होंने वायरल वीडियो के कुछ सेकेंड के हिस्‍से को अपलोड करते हुए खुद का एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि वे प्रोफेसर के शशिकांत पेडवाल हैं। पुणे में रहते हैं। उनके निधन की खबर सिर्फ अफवाह है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shashikant Pedwal (@shashikant_pedwal)

    पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विश्‍वास न्‍यूज ने शशिकांत पेडवाल से संपर्क किया। उन्‍होंने बताया कि उनके वीडियो को वायरल करते हुए भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं। वे सुरक्षित हैं।

    पूरी पड़ताल को विस्‍तार से यहां पढ़ा जा सकता है।