Fact Check Story: लाइट शो का यह वीडियो इस्तांबुल के गलाटा टावर का है, जोधपुर के उम्मेद पैलेस के नाम से हो रहा वायरल
वायरल हो रहे एक वीडियो में किलेनुमा संरचना पर लाइट शो के दृश्यों को देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि इस लाइट शो में नजर आ रहा किला राजस्थान के ...और पढ़ें

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में किलेनुमा संरचना पर लाइट शो के दृश्यों को देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि इस लाइट शो में नजर आ रहा किला राजस्थान के जोधपुर में स्थित उम्मेद पैलेस किला है।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत निकला। वायरल हो रहा वीडियो तुर्की के शहर इस्तांबुल में स्थित गलाटा टावर का है, जिसे जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस का बताकर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च पर हमें यह वीडियो 'Travel Inn Tour - TravelInnTour.com-' नामक यू-ट्यूब चैनल पर मिला।
कई अन्य यूट्यूब चैनल पर भी लाइट शो के इस वीडियो को अपलोड किया गया है, जिसमें इसे तुर्की के इस्तांबुल के गलाटा टावर का बताया गया है। 3 जून 2018 को अपलोड किए गए वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, लाइट शो का यह नजारा तुर्की के इस्तांबुल स्थित गलाटा टावर का है। गूगल सर्च में हमें गलाटा टावर की कई अन्य तस्वीरें भी मिली, जिसमें नजर आ रहा टावर, वायरल वीडियो में नजर आ रहे टावर से मेल खाता है।
अब तक की पड़ताल से यह स्पष्ट है कि लाइट शो के जिस वीडियो को जोधपुर के उम्मेद पैलेस भवन का बताकर वायरल किया जा रहा है, वह तुर्की के इस्तांबुल स्थित गलाटा टावर का है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।