Fact Check Story: स्टेज पर किये गए सिंक्रोनाइज़ वाकिंग का यह वीडियो टोक्यो ओलंपिक का नहीं है
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें बहुत से लड़के लड़किओं को बड़े ही अनुसाशित तरीके से चलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को सोशल मीडिया में साझा किया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि यह टोक्यो ओलंपिक के समापन समारोह का वीडियो है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़) | हाल ही में हुए टोक्यो ओलंपिक के समापन के बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें बहुत से लड़के लड़किओं को बड़े ही अनुसाशित तरीके से चलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को विभिन्न सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं द्वारा साझा किया जा रहा है और साथ दावा किया जा रहा है कि यह टोक्यो ओलंपिक के समापन समारोह का वीडियो है। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज़ ने इस दावे की जांच की।
वायरल पोस्ट को जांचने के लिए, विश्वास न्यूज़ ने सबसे पहले ओलंपिक के वेरिफाइड YouTube चैनल पर टोक्यो ओलंपिक के समापन समारोह को देखा। कहीं भी ये सीन नहीं दिखा।
वायरल वीडियो के स्क्रीन ग्रैब को रिवर्स इमेज सर्च करने पर, वायरल वीडियो euronews के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर Nov 15, 2013 को अपलोड मिला। वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन में लिखा था "निप्पॉन स्पोर्ट्स साइंस यूनिवर्सिटी में जापानी छात्रों के एक समूह ने इस साल गुरुवार (14 नवंबर) को अपने विश्वविद्यालय के उत्सवों में सिंक्रनाइज़ प्रिसिशन वाकिंग का करतब किया।"
यह वीडियो tvasahi के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर Nov 20, 2013 को इसी डिस्क्रिप्शन के साथ अपलोड मिला।
जागरण के स्पोर्ट्स कॉरेस्पोंडेंट ने भी कन्फर्म किया कि वायरल विज़ुअल्स टोक्यो ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी के नहीं हैं। हमने अपनी जांच में पाया कि दावा झूठा है। यह वीडियो टोक्यो ओलंपिक का नहीं है।
यह खबर विस्तार से विश्वास न्यूज़ की वेबसाइट पर यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।