Fact Check Story: वायरल फोटो में नजर आ रहा यह शख्स योगी आदित्यनाथ के भाई नहीं, बल्कि उनके हमशकल हैं
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाया और ओपन सर्च किया। सर्च में एक वेबसाइट मिली जहां यूपी सीएम योगी की भाइयों से जुडी जानकारी दी हुई थी। यहां वेबसाइट प ...और पढ़ें

नई दिल्ली, विश्वास न्यूज। यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं और सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें भी फैलनी शुरू हो गयी हैं। इसी बीच दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग टीम विश्वास न्यूज ने देखा कि एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह नजर आने वाले एक शख्स की फोटो को यह कहते हुए शेयर किया जा रहा था कि यह योगी के भाई हैं, जो टी स्टॉल चलाते हैं। जब विश्वास न्यूज ने इस तस्वीर और इसके साथ किये जाए रहे टी स्टॉल वाले दावे की पड़ताल की तो पता चला की यह दोनों ही दावे गलत हैं।
अपनी पड़ताल को विश्वास न्यूज ने गूगल रिवर्स इमेज के जरिये तस्वीर को खोजते हुए शुरू किया। हालांकि, यह फोटो बहुत-से सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर इसी फर्जी दावे साथ तो मिली, लेकिन किसी भी प्रतिष्ठित वेबसाइट पर यह फोटो नहीं मिली और ना ही इससे जुडी कोई पुख्ता जानकारी मिली।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाया और ओपन सर्च किया। सर्च में एक वेबसाइट मिली, जहां यूपी सीएम योगी की भाइयों से जुडी जानकारी दी हुई थी। यहां वेबसाइट पर बताया गया कि योगी को मिलकर कुल 4 भाई हैं। एक बड़े भाई हैं, जो किसान हैं। दो छोटे भाई हैं, जिनमें से एक फौज में हैं और दूसरे पत्रकार हैं।
विश्वास न्यूज द्वारा आगे पड़ताल किये जाने पर दैनिक जागरण का आर्टिकल लगा, जिसमें योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई शैलेन्द्र मोहन के बारे में बताया गया कि वह भारतीय फौज में हैं।
न्यूज सर्च किये जाने पर विश्वास न्यूज को एक एबीपी न्यूज का इंटरव्यू भी मिला, जिसमें सीएम योगी के भाइयों- बड़े और सबसे छोटे भाई को देखा जा सकता है। इसमें कहीं भी वायरल फोटो वाले शख्स से मिलता हुआ कोई भाई नजर नहीं आया।
विश्वास न्यूज ने पुष्टि के लिए योगी आदित्यनाथ के सबसे छोटे भाई महेंद्र बिष्ट से संपर्क किया और वायरल पोस्ट उनके साथ शेयर की। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि यह उनके भाई नहीं हैं। वायरल पोस्ट के साथ जो दावा किया जा रहा है, वह भी गलत है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।