Fact Check Story: वायरल वीडियो में नजर आ रहे शख्स योग गुरु बी.के.एस. अयंगर हैं
Fact Check Story पीएम मोदी के नाम से वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में फर्जी साबित हुआ। वायरल वीडियो में नजर आ रहे शख्स योग गुरु बेल्लूर कृष्णमचारी सुंदरराज अयंगर हैं। वीडियो का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोई संबंध नहीं है।

नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर योग करते एक शख्स का वीडियो तेज़ी से वायरल किया जा रहा है। सात मिनट 55 सेकंड के इस ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो में व्यक्ति को योगा के कई आसन करते हुए देखा जा सकता है। अब कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि वीडियो में दिखने वाले व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। 26 साल की उम्र में पीएम मोदी ने ऋषिकेश में योग विद्या सीखी थी, ये वीडियो उसी दौरान का है।
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास टीम की पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स पीएम मोदी नहीं है , बल्कि योग गुरु बेल्लूर कृष्णमचारी सुंदरराज अयंगर हैं। सर्च के दौरान हमें ऐसे कई वीडियो रिपोर्ट मिले,“जिसमें बताया गया था कि ये वीडियो योग गुरु बेल्लूर कृष्णमचारी सुंदरराज अयंगर का है।”
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए विश्वास न्यूज़ ने सबसे पहले वीडियो को InVid टूल में अपलोड किया और वीडियो के कुछ की-फ्रेम्स निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो कई जगह अपलोड मिला। सर्च के दौरान 'MCPetruk' नाम के यूट्यूब चैनल पर 12 मई 2006 को वीडियो अपलोड मिला। वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन लिखा गया था,” यह 1938 में मैकपेट्रक द्वारा बनाई गई एक फिल्म है, 'जिसमें अयंगर को योग का प्रदर्शन करते हुए दिखाया गया है। यहां हम एक युवा अयंगर को उन्नत पोज देते हुए देखते हैं।'
सर्च के दौरान हमें वायरल वीडियो टॉम मार्टिन (Tom Martin) नामक एक यूट्यूब चैनल पर 31 मई 2009 को अपलोड मिला। कैप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक, वीडियो में नजर आ रहे शख्स पीएम मोदी नहीं, बल्कि योग गुरु बेल्लूर कृष्णमचारी सुंदरराज अयंगर हैं। इस वीडियो को साल 1938 में शूट किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।