Fact Check Story: पंजाब के स्कूल की एक साल पुरानी तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ किया जा रहा शेयर
Fact Check Story पंजाब के स्कूल की एक पुरानी तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की जांच की और अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर तकरीबन एक साल पुरानी है।

नई दिल्ली, विश्वास न्यूज। Fact Check Story: सोशल मीडिया पर प्राइमरी स्कूल के क्लास की एक तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद की है। अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की शिक्षा नीतियों ने दिल्ली के बाद पंजाब के स्कूलों को भी पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। दिल्ली की तरह अब पंजाब के स्कूल भी साफ-सुथरे और काफी सुविधाओं से लैस कर दिया है। तस्वीर में स्मार्ट क्लास में बहुत सारे बच्चों को एक साथ बैठकर पढ़ते हुए देखा जा सकता है।
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की जांच की और अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर तकरीबन एक साल पुरानी है। पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में स्थित प्राइमरी स्कूल मनेला को शिक्षक जगतार सिंह ने कम्युनिटी फंडिंग के जरिए बनवाया था। जब ये स्कूल बनवाया गया था, उस दौरान प्रदेश में कांग्रेस सरकार की सरकार थी।
यह भी पढ़ें: Fact Check: स्टूडेंट्स के लिए फ्री लैपटॉप का वायरल मैसेज फेक
फेसबुक यूजर उपेंद्र कुमार ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ''दिल्ली के शानदार स्कूलों के बाद अब पंजाब में @ArvindKejriwal मॉडल का असर देखिये। यह पंजाब के मनेला गांव का सरकारी प्राइमरी स्कूल है। ऐसे ही बदलाव की उम्मीद में गुजरात भी ‘परिवर्तन’ मांग रहा है।'' इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए विश्वास न्यूज ने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें यह तस्वीर पंजाबी दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट में प्रकाशित मिली। रिपोर्ट को 19 अगस्त 2021 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, 'पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में स्थित प्राइमरी स्कूल मनेला की हालत काफी बदतर थी, लेकिन शिक्षक जगतार सिंह के प्रयासों से स्कूल स्मार्ट हो गया।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।