Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check Story: नहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स ने पीएम मोदी पर यह लेख नहीं लिखा है

    By Mohd FaisalEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jun 2022 04:09 PM (IST)

    Fact Check Story विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में इस दावे को फर्जी पाया। विश्वास न्यूज ने पड़ताल में पाया कि न तो द न्यूयॉर्क टाइम्स ने वायरल लेख को प्रकाशित किया और न ही उनके मुख्य संपादक का नाम जोसेफ होप है।

    Hero Image
    न्यूयॉर्क टाइम्स ने पीएम मोदी पर नहीं लिखा लेख (विश्वास न्यूज)

    नई दिल्ली, विश्वास न्यूज। सोशल मीडिया पर एक अखबार की क्लिपिंग को तेज़ी से वायरल किया जा रहा है। वायरल अखबार की क्लिपिंग का शीर्षक है: “मोदी को न रोका तो भारत बहुत शक्तिशाली हो जाएगा।” लेख में आगे दावा किया गया है कि अमेरिका के जाने-माने अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के मुख्य संपादक जोसेफ होप ने पीएम मोदी को लेकर उपरोक्त टिप्पणी की है। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग टीम विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया इसे फर्जी पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वास न्यूज ने एक साधारण गूगल सर्च से अपनी पड़ताल शुरू की। हमने ‘न्यूयॉर्क टाइम्स पीएम मोदी आर्टिकल 'भारतीय पीएम मोदी शक्तिशाली न्यूयॉर्क टाइम्स’ जैसे कीवर्ड से खोज की। अगर न्यूयॉर्क टाइम्स में ऐसा कोई भी आर्टिकल प्रकाशित होता तो कहीं न कहीं इससे जुडी जानकारी ज़रूर होती पर हमें वायरल दावे से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली। जाँच को आगे बढ़ाते हुए हमने न्यूयॉर्क टाइम्स के सर्च सेक्शन को खंगाला, जहां पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़े सभी लेख थे। पर हमें वह लेख नहीं मिला, जो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

    फेसबुक यूजर सुरेश लालवानी ने 8 जून को अखबार की क्लिपिंग क शेयर करते हुए लिखा है, 'सिर्फ न्यूयॉर्क टाइम्स के चीफ एडिटर जोसेफ होप को ही नहीं भारत लिब्रांडुओं, जिहादियों, और शेखुलरों को भी इसी बात का डर है कि मोदी को नहीं रोका तो भारत इतना शक्तिशाली हो जायेगा कि रोकना बहुत मुश्किल हो जाएगा।'

    वायरल न्यूज़ पेपर क्लिपिंग के लिए हमने न्यूयॉर्क टाइम्स से मेल के जरिये संपर्क किया। न्यूयॉर्क टाइम्स के प्रवक्ता निकोल टेलर ने हमारी मेल का जवाब देते हुए बताया कि न्यूयॉर्क टाइम्स में ‘जॉन होप्स’ या ‘जोसेफ होप’ नाम से कोई व्यक्ति नहीं है। इस में दिखाया गया अखबार का लेख मनगढ़ंत और असत्य है। द न्यूयॉर्क टाइम्स में जोसेफ होप के नाम से कोई कर्मचारी नहीं है। उन्होंने बताया कि पहले भी ऐसे कई तरह के फर्जी दावों के साथ ऐसी खबरें वायरल हो चुकी है।

    इस पड़ताल को विस्तार से यहां पढ़ें-