Fact Check Story: हिना खान का कैंसर से नहीं हुआ निधन, वायरल पोस्ट फर्जी
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट बॉलीवुड लाइफ की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 27 अगस्त 2024 को प्रकाशित किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक हिना खान अस्पताल में हैं और ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करा रही हैं। उन्होंने अपने ब्लड सैंपल की तस्वीरों को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली(विश्वास न्यूज)। टेलीविजन अभिनेत्री हिना खान ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर बताया था कि वो ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। अब इसी से जोड़ते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि हिना खान की ब्रेस्ट कैंसर से मृत्यु हो गई है। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को काफी शेयर किया जा रहा है।
पूरी रिपोर्ट को यहां पर लिंक पर क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। हिना खान अस्पताल में अपना इलाज करवा रही हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। उन्होंने हाल ही में अस्पताल में इलाज करवाते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट बॉलीवुड लाइफ की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 27 अगस्त 2024 को प्रकाशित किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, हिना खान अस्पताल में हैं और ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करा रही हैं। उन्होंने अपने ब्लड सैंपल की तस्वीरों को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
पूरी रिपोर्ट को यहां पर लिंक पर क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।