Fact Check Story : बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फर्जी बयान
Fact Check Story विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट फेक है। राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर ने बताया कि वायरल दावा गलत है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक ग्राफिक प्लेट को शेयर किया जा रहा है, जिसपर लिखा हुआ है- “संबित पात्रा ने कहा कि गैस महंगा हुआ है, सिलेंडर नहीं।” यूजर्स इसे सच मानकर शेयर कर रहे हैं। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कई कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया, लेकिन हमें दावे से जुड़ी कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने संबित पात्रा के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगालना शुरू किया, लेकिन हमें वहां पर भी वायरल दावे से जुड़ी कोई पोस्ट नहीं मिली। हमने बीजेपी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी खंगाला, लेकिन हमें कहीं भी ऐसा बयान नहीं नज़र आया, जैसा कि वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है।
अधिक जानकारी के लिए हमने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर को संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। संबित पात्रा ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।