Fact Check Story: टीकू तलसानिया के धर्म को लेकर फिर फेक पोस्ट हुई वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि जाने-माने कॉमेडियन और एक्टर टीकू तलसानिया ने इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया है। पोस्ट के साथ शेयर की जा रही तस्वीर में टीकू तलसानिया को दाढ़ी में देखा जा सकता है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि जाने-माने कॉमेडियन और एक्टर टीकू तलसानिया ने इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया है। पोस्ट के साथ शेयर की जा रही तस्वीर में टीकू तलसानिया को दाढ़ी में देखा जा सकता है।
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की और पाया कि टीकू तलसानिया के एक टीवी शो की तस्वीर को झूठे दावों के साथ वायरल किया जा रहा है। उन्होंने अपना धर्म नहीं बदला है।
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले कीवर्ड्स की मदद से ढूंढा कि क्या ऐसी कोई खबर आयी है। हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिससे यह पुष्टि हो सके कि टीकू तलसानिया ने इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया है।
सर्च में हमें कुछ यूट्यूब चैनलों पर टीकू तलसानिया से जुड़े वीडियो मिले। जिनमें बताया गया कि टीकू तलसानिया ने इस्लाम नहीं अपनाया है और उनके एक शो की तस्वीर और वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
विश्वास न्यूज़ ने ऐसे ही एक दावे की पहले भी पड़ताल की थी। उस समय विश्वास न्यूज ने टीकू तलसानिया से संपर्क किया था। उन्होंने बताया था कि वायरल तस्वीर बीबीसी के लिए किए गए सीरियल के एक किरदार की है। उन्होंने अपना धर्म नहीं बदला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि टीकू तलसानिया ने इस्लाम धर्म नहीं अपनाया है। वायरल दावा फर्जी है।
इस पूरे फैक्ट चेक को विश्वास न्यूज़ की वेबसाइट पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।