Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Fact Check Story: सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम के बैन होने की फर्जी पोस्ट हो रही वायरल

टेलीग्राम पर स्कैम फ्रॉड और क्रिमिनल एक्टिविटी होने के आरोप में के सीईओ पावेल ड्यूरोव को कुछ दिनों पहले पेरिस में गिरफ्तार कर लिया गया था। साथ ही ब्राजील ने भी फर्जी पोस्ट के चलते एक्स के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि सरकार ने इंस्टाग्राम पर बैन लगा दिया है।

By Amit Singh Edited By: Amit Singh Updated: Fri, 06 Sep 2024 02:42 PM (IST)
Hero Image
इंस्टाग्राम के बैन होने की फर्जी पोस्ट हो रही वायरल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। टेलीग्राम पर स्कैम, फ्रॉड और क्रिमिनल एक्टिविटी होने के आरोप में के सीईओ पावेल ड्यूरोव को कुछ दिनों पहले पेरिस में गिरफ्तार कर लिया गया था। उनसे पूछताछ करने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। साथ ही ब्राजील ने भी फर्जी पोस्ट के चलते एक्स के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि सरकार ने इंस्टाग्राम पर बैन लगा दिया है। आने वाले 10 सितंबर से इंस्टाग्राम पूरी तरह से बंद हो जाएगा।

पूरी पड़ताल को यहां पर पढ़ा जा सकता है।

https://www.vishvasnews.com/viral/fact-check-instagram-not-banned-in-india-viral-claims-debunked-as-fake-news/?utm_source=homepage&utm_medium=dktp_s4&utm_campaign=editorpick

दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। सरकार की तरफ से इस तरह का कोई एलान नहीं किया गया है। यूजर्स इंस्टाग्राम को लेकर गलत दावा वायरल कर रहे हैं।

फेसबुक यूजर ‘राजभर किंग’ ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “10 तारीख से इंस्टाग्राम बंद हो जाएगा, जल्दी से अपने दोस्तों को बताएं।”

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली।

पूरी पड़ताल को यहां पर पढ़ा जा सकता है।

https://www.vishvasnews.com/viral/fact-check-instagram-not-banned-in-india-viral-claims-debunked-as-fake-news/?utm_source=homepage&utm_medium=dktp_s4&utm_campaign=editorpick