Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check story: भारत में बेचे जाने वाले कैडबरी के प्रोडक्ट्स में बीफ होने का फर्जी दावा वायरल

    By Jagran NewsEdited By: Dhyanendra Singh Chauhan
    Updated: Thu, 03 Nov 2022 02:37 PM (IST)

    18 जुलाई 2021 को ट्वीट किये गए स्टेटमेंट में बताया गया ‘स्क्रीनशॉट में जो बातें कही गई है वो भारत में निर्मित मोंडेलेज उत्पादों से संबंधित नहीं है। भारत में उत्पादित और बेचे जाने वाले सभी उत्पाद 100% शाकाहारी हैं।

    Hero Image
    कैडबरी के प्रोडक्ट्स में बीफ होने का दावा है फर्जी

    नई दिल्ली, विश्वास न्यूज। सोशल मीडिया पर कैडबरी के वेबसाइट का एक स्क्रीनशॉट खूब शेयर किया जा रहा है। वायरल स्क्रीनशॉट को शेयर कर दावा किया गया है कि कैडबरी ‘हलाल’ प्रमाणित है और इसमें बीफ है। यूज़र्स स्क्रीनशॉट साझा कर इसे हिंदुओं की भावनाओं को आहत करना बता रहे हैं और ब्रांड का बहिष्कार करने की बात कर रहे हैं। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज़ ने वायरल हो रहे पोस्ट की पड़ताल की और पाया कि भारत में बिकने वाले कैडबरी के प्रोडक्ट्स में बीफ होने का दावा फर्जी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच शुरू करते हुए स्क्रीनशॉट को ध्यान से देखा। वायरल स्क्रीनशॉट में हमें डोमेन नाम ‘.com.au’ लिखा नज़र आया। इससे हमने अनुमान लगाया कि ये ऑस्ट्रेलिया का होना चाहिए। हमने कैडबरी वेबसाइट के ऑस्ट्रेलियाई एडिशन को सर्च किया तो पाया कि भारत में शेयर किया जा रहा है स्क्रीनशॉट इसी वेबसाइट से लिया गया है। यहां हमें लिखा मिला कि ऑस्ट्रेलियाई उत्पादों में जिलेटिन होता है।

    जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड से सर्च किया। सर्च के दौरान हमें कैडबरी डेयरी मिल्क द्वारा वायरल पोस्ट को लेकर किया गया एक ट्वीट मिला। 18 जुलाई 2021 को किये गए इन ट्वीट के जरिये कैडबरी ने भारत में बिकने वाले अपने चॉकलेट्स में बीफ होने की बात का खंडन किया था।

    सर्च में हमें वायरल दावे को लेकर कैडबरी डेयरी मिल्क का एक स्टेटमेंट भी मिला। 18 जुलाई 2021 को ट्वीट किये गए स्टेटमेंट में बताया गया, ‘स्क्रीनशॉट में जो बातें कही गई है वो भारत में निर्मित मोंडेलेज उत्पादों से संबंधित नहीं है। भारत में उत्पादित और बेचे जाने वाले सभी उत्पाद 100% शाकाहारी हैं। रैपर पर मौजूद हरे रंग की बिंदी इसका संकेत है। इस तरह की नकारात्मक पोस्ट, हमारे प्रतिष्ठित और लोकप्रिय ब्रांडों में उपभोक्ताओं के विश्वास को नुकसान पहुंचाती हैं। हम उपभोक्ताओं से अनुरोध करते हैं कि कृपया हमारे उत्पादों से संबंधित तथ्यों को आगे साझा करने से पहले उसकी प्रमाणिकता की जांच कर लें।’ ट्वीट किये गए स्टेटमेंट को यहां देखें।

    जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने कैडबरी गिफ्टिंग की भारतीय साइट को भी सर्च किया। हमें वायरल पोस्ट से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली।

    पूरी पड़ताल को यहां पढ़ें।