Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check Story: डासना की फैक्ट्री हुए विस्फोट में 40 लोगों की मौत का दावा मनगढ़ंत और फेक, अन्य हादसे का वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

    By Babli KumariEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jun 2022 12:32 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर के फटने से हुई दुर्घटना के वीडियो को डासना के नाम पर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। जिसमें 40 लोगों की मौत हुई है...यह दावा पूरी तरह से मनगढ़ंत और झूठ है।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के डासना की फैक्ट्री में हुए धमाके

    नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के डासना की फैक्ट्री में हुए धमाके से संबंधित है, जिसमें 40 लोगों की मौत हो चुकी है। विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत निकला। वायरल हो रहा वीडियो उत्तर प्रदेश के हापुड़ से संबंधित है, जिसमें एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर के फटने से 12 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए थे। डासना में किसी फैक्ट्री में ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ है, जिसमें 40 लोगों की मौत हुई है। यह दावा पूरी तरह से मनगढ़ंत और झूठ है और इसके साथ वायरल हो रहा वीडियो उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हुई अन्य घटना से संबंधित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर इससे पहले भी डासना की फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 40 लोगों की मौत के दावे के साथ अलग-अलग वीडियो क्लिप वायरल हुए थे, जिसकी पड़ताल करते हुए हमने पाया था कि डासना में ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ है, जिसमें 40 लोगों की मौत हुई हो और इस दावे के साथ वायरल किया गया वीडियो वडोदरा की एक केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट से संबंधित था। इसलिए यह दावा पूरी तरह से मनगढ़ंत और फर्जी है कि डासना स्थित किसी फैक्ट्री में विस्फोट में 40 लोगों की मौत हुई है। 

    www.vishvasnews.com/politics/fact-check-a-video-of-an-explosion-at-deepak-nitrite-plant-in-vadodara-is-being-shared-with-different-misleading-claim-on-social-media/

    वायल पोस्ट में एक वीडियो क्लिप को शेयर किया गया है, जिसमें गंभीर रूप से झुलसे हुए लोगों को देखा जा सकता है। रिवर्स इमेज सर्च में हमें आज तक के यूट्यूब चैनल पर पांच जून 2022 को अपलोड किया हुआ न्यूज बुलेटिन मिला, जिसमें नजर आ दृश्य वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे दृश्य से मेल खाता है। नीचे दर्शाए गए कोलाज में इसे स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।

    दी गई जानकारी के मुताबिक, 'यह उत्तर प्रदेश के हापुड की एक फैक्ट्री में हुए धमाके की घटना से संबंधित है, जिसमें करीब 12 मजदूरों की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल अथॉरिटी इलाके में शनिवार की दोपहर 3 बजे के करीब ये घटना हुई। धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज करीब 10 किलोमीटर तक सुनी गई।'

    कई अन्य न्यूज बुलेटिन में भी इस घटना की जानकारी और धमाके के सीसीटीवी फुटेज को देखा जा सकता है।

    www.youtube.com/watch

    वायरल हो रहे वीडियो को लेकर हमने मसूरी पुलिस स्टेशन के एसएचओ रवींद्र पंत से संपर्क किया। उन्होंने कहा, 'डासना में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है और न ही वायरल हो रहा वीडियो यहां का है।'

    वायरल पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर को इंस्टाग्राम पर पांच हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। हमारी जांच में यह साबित होता है कि उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर के फटने से हुई दुर्घटना के वीडियो को डासना के नाम पर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। डासना में किसी फैक्ट्री में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है, जिसमें 40 मजदूरों की मौत हुई हो।

    विश्वास न्यूज की इस फैक्ट चेक रिपोर्ट में इस दावे की विस्तृत पड़ताल और जांच की प्रक्रिया के बारे में पढ़ा जा सकता है।