Fact Check Story: नहीं बदला गया संजय गांधी मेमोरियल हास्पिटल का बोर्ड, गलत दावा हुआ वायरल
संजय गांधी मेमोरियल हास्पिटल के एक बोर्ड की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यूजर्स इस तस्वीर पर दावा कर रहे हैं कि ‘आम आदमी पार्टी ने हिंदी-इंग्लिश में लिखे हास्पिटल के नाम के बोर्ड को हटवाकर उर्दू भाषा में लगवा दिया है।’

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। संजय गांधी मेमोरियल हास्पिटल के एक बोर्ड की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बोर्ड पर उर्दू भाषा में कुछ लिखा हुआ नजर आ रहा है। यूजर्स इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि ‘आम आदमी पार्टी ने हिंदी-इंग्लिश में लिखे हास्पिटल के नाम के बोर्ड को हटवाकर उर्दू भाषा में लगवा दिया है।’ दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की विस्तार से जांच की। पड़ताल में पता चला कि वायरल दावा गलत है। हिंदी-इंग्लिश में लिखे हास्पिटल के नाम के बोर्ड अभी भी वहां पर मौजूद हैं।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए विश्वास न्यूज ने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया लेकिन वायरल दावे से जुड़ी कोई विश्वानिय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। इसके बाद विश्वास न्यूज ने इस दावे को आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगालना शुरू किया। वहां पर भी दावे से जुड़ी कोई जानकारी हासिल नहीं हुई। इससे हमें इस दावे के गलत होने का संदेह हुआ।
अधिक जानकारी के लिए विश्वास न्यूज ने पत्रकार प्रतीक से संपर्क किया। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट को उनके साथ वाट्सऐप पर शेयर किया। उन्होंने विश्वास न्यूज को बताया कि वायरल दावा पूरी तरह से गलत है। हास्पिटल पर तीन भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में बोर्ड लगा हुआ है। हिंदी-इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में हास्पिटल पर लगा बोर्ड अभी भी वहां पर मौजूद है। बोर्ड्स को वहां से नहीं हटाया गया है। उन्होंने विश्वास न्यूज के साथ अस्पताल की कुछ तस्वीरों को भी शेयर किया।
पूरी पड़ताल को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Fact Check : संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल के बोर्ड को लेकर गलत दावा हुआ वायरल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।