Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Fact Check Story: एक्‍टर जेमी डोर्नन की तस्‍वीर को राहुल गांधी के नाम पर किया गया वायरल

    By Ashisha RajputEdited By:
    Updated: Tue, 17 May 2022 12:10 PM (IST)

    राहुल गांधी की एक फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्‍वीर में एक शख्स एक महिला को गोद में उठाए हुए देखा जा सकता है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह तस्‍वीर राहुल गांधी के काठमांडू दौरे की है।

    Hero Image
    दैनिक जागरण की फैक्‍ट चेकिंग वेबसाइट विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की।

    नई दिल्ली, विश्वास न्यूज। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधने के लिए कुछ सोशल मीडिया यूजर्स एक तस्‍वीर वायरल कर रहे हैं। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल इस तस्‍वीर में एक शख्स एक महिला को गोद में उठाए हुए देखा जा सकता है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह तस्‍वीर राहुल गांधी के काठमांडू दौरे की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण की फैक्‍ट चेकिंग वेबसाइट विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। पड़ताल में वायरल दावा फर्जी निकला। तस्वीर में दिख रहे शख्स राहुल गांधी नहीं, बल्कि हॉलीवुड अभिनेता जेमी डोर्नन है। वायरल तस्वीर 2018 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'फिफ्टी शेड्स...' से ली गई है।

    विश्वास न्यूज ने वायरल तस्‍वीर की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले गूगल रिवर्स इमेज टूल का इस्तेमाल किया। तस्‍वीर को इस टूल में अपलोड करके सर्च करने पर कई रिपोर्ट्स मिली। 'एंटरटेनमेंट वीकली' वेबसाइट में 9 फरवरी 2018 को पब्लिश एक खबर में वायरल तस्‍वीर मिली। रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म में अभिनेता जेमी डोर्नन और अभिनेत्री डकोटा जॉनसन मुख्य किरदार में थे। वायरल तस्वीर इन्हीं दोनों कलाकारों की है।

    प्राप्त जानकारी के आधार पर संबंधित कीवर्ड की सहायता से गूगल ओपन सर्च किया। जहां @Fiftyshades नाम के ट्विटर अकाउंट पर 5 मई 2018 को वायरल तस्वीर से जुड़ा वीडियो अपलोडेड मिला।

    पड़ताल के अगले चरण में अभिनेता जेमी डोर्नन के बारे में सर्च करना शुरू किया। IMDb पर प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभिनेता जेमी डोर्नन का जन्म उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट में हुआ है। वायरल तस्वीर को लेकर विश्‍वास न्‍यूज ने दैनिक जागरण, मुंबई की एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट स्मिता श्रीवास्तव को संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वायरल तस्वीर राहुल गांधी की नहीं है, बल्कि हॉलीवुड अभिनेता जेमी डोर्नन की है।

    विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। वायरल तस्वीर में दिख रहे शख्स राहुल गांधी नहीं, बल्कि हॉलीवुड अभिनेता जेमी डोर्नन हैं।

    इस पड़ताल को विस्‍तार से यहां क्लिक करके पढ़ें।