Fact Check Story: आचार्य प्रमोद कृष्णम का असली नाम गुल शमद खान नहीं, आचार्य प्रमोद कृष्णम ही है
आचार्य प्रमोद कृष्णम की धार्मिक पहचान हिंदू है और उनका जन्म बिहार के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। आचार्य कृष्णम ने संभल में श्री कल्कि फाउंडेशन की स्थापना की है और वह कल्कि धाम के पीठाधीश्वर भी हैं।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। उत्तर प्रदेश की लखनऊ लोकसभा सीट से पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके आचार्य प्रमोद कृष्णम की धार्मिक पहचान को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि वह हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम हैं और उनका असली नाम आचार्य प्रमोद कृष्णम नहीं गुल शमद खान है।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत और दुष्प्रचार निकला। आचार्य प्रमोद कृष्णम की धार्मिक पहचान हिंदू है और उनका जन्म बिहार के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। आचार्य कृष्णम ने संभल में श्री कल्कि फाउंडेशन की स्थापना की है और वह कल्कि धाम के पीठाधीश्वर भी हैं।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान लखनऊ लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और इसी दौरान उन्होंने चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में अपना नाम आचार्य प्रमोद कृष्णम और अपने पिता का नाम स्वर्गीय जसवंत सिंह बताया है।
20 अप्रैल 2019 को न्यूज एजेंसी आईएएनएस में प्रकाशित एक साक्षात्कार के मुताबिक, 'चार जनवरी 1965 को बिहार के ब्राह्मण परिवार में पैदा हुए आचार्य कृष्णम ने संभल में श्री कल्कि फाउंडेशन की स्थापना की है और वह कल्कि धाम के पीठाधीश्वर हैं।' इन सभी बातों से स्षप्ट होता है कि आचार्य कृष्णम हिंदू परिवार में पैदा हुए और उनकी धार्मिक पहचान हिंदू है।
हमने जब इस मामले को लेकर आचार्य कृष्णम से संपर्क किया। वह इस दुष्प्रचार को लेकर वह क्षुब्ध नजर आए। उन्होंने कहा, 'मैं ईश्वर से ऐसी गलत जानकारी फैलाने वाले पापियों को क्षमा करने की प्रार्थना करता हूं।'
विश्वास न्यूज की पूरी फैक्ट चेक स्टोरी पढ़ने और फैक्ट चेक की प्रक्रिया को समझने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।