Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check Story: यह तस्वीर हाफिज-ए-कुरान बने पिता और पुत्री की है, गलत दावे से सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Mon, 17 Jan 2022 12:28 PM (IST)

    रिपोर्ट में उन बच्चियों के बारे में जानकारी दी गई है जिन्होंने कुरान का पाठ पूरा कर लिया है। वायरल तस्वीर भी इसी प्रकरण से संबंधित है जिसमें नजर आ रहे व्यक्ति और लड़की पिता-पुत्री हैं और एक साथ कुरान का पाठ पूरा कर वह दोनों हाफिज-ए-कुरान बन गए।

    Hero Image
    पहले भी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर समान दावे के साथ वायरल हो चुकी है (विश्वास न्यूज)

    नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक मुस्लिम व्यक्ति और बच्ची की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर एक मुस्लिम पिता की है, जिसने अपनी नौ साल की बेटी से शादी कर ली। विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत और समुदाय विशेष के खिलाफ दुष्प्रचार का मामला निकला। इससे पहले भी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर समान दावे के साथ वायरल हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमने अपनी जांच में पाया कि तस्वीर में नजर आ रहे मुस्लिम व्यक्ति और लड़की पति-पत्नी नहीं, बल्कि पिता-पुत्री हैं, जिन्होंने एक ही साथ कुरान का पाठ खत्म किया था। वायरल हो रही तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यह तस्वीर www.islamicboard.com की वेबसाइट पर मौजूद एक रिपोर्ट में लगी मिली।

    रिपोर्ट में उन बच्चियों के बारे में जानकारी दी गई है, जिन्होंने कुरान का पाठ पूरा कर लिया है। वायरल तस्वीर भी इसी प्रकरण से संबंधित है, जिसमें नजर आ रहे व्यक्ति और लड़की पिता-पुत्री हैं और एक साथ कुरान का पाठ पूरा कर वह दोनों हाफिज-ए-कुरान बन गए। यह तस्वीर उसी मौके की है।

    सर्च में हमें यह तस्वीर सोशल मीडिया पर भी मिली, जिसे समान दाव के साथ साझा किया गया है। 23 सितंबर 2018 को 'ISLAM' पेज से भी इस तस्वीर को साझा किया गया है। तस्वीर को साझा करते हुए बताया गया है कि इसमें दोनों को पिता और पुत्री बताते हुए उनके एक साथ कुरान का पाठ पूरा किए जाने का जिक्र है।

    वर्ष 2016 में फेसबुक पर कई प्रोफाइल से इस तस्वीर को समान दावे के साथ साझा किया गया है और सभी में इसे हाफिज-ए-कुरान बने पिता और पुत्री की तस्वीर बताया गया है।

    हालांकि, विश्वास न्यूज इन दोनों की स्वतंत्र पहचान की पुष्टि नहीं करता है लेकिन यह स्पष्ट है कि तस्वीर में नजर आ रहे दोनों पिता-पुत्री हैं, जो एक साथ कुरान का पाठ कर हाफिज-ए-कुरान बनने में सफल रहे थे।

    हमने इस तस्वीर को लेकर इस्लामिक मामलों के जानकार सगीर अहमद से संपर्क किया। उन्होंने बताया, 'हाफिज-ए-कुरान का मतलब है कि संबंधित व्यक्ति ने पवित्र ग्रंथ को पूरी तरह से याद कर लिया है। इसे पूरा करने में कुछ महीनों से सालों तक का समय लग सकता है।'

    हमारी पड़ताल से यह स्पष्ट है कि कुरान का पाठ पूरा कर हाफिज-ए-कुरान बने पिता और पुत्री की तस्वीर को गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है।

    विश्वास न्यूज की इस फैक्ट चेक रिपोर्ट में इस दावे की विस्तृत पड़ताल और जांच की प्रक्रिया के बारे में पढ़ा जा सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner